IPL 2022, PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच IPL 2022 सीजन का 42वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. लखनऊ की टीम अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है. टीम ने 8 मैच से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की टीम 8 मैच में 4 जीत और इतनी ही हार के साथ छठे स्थान पर है.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रनों से हराया था, जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 11 रनों से हराने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी. राहुल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वह मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं और एक अर्धशतक भी लगाया है.
IPL 2022 में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं राहुल
राहुल 368 रनों के साथ IPL 2022 में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने मौजूदा सीजन में अब तक उनसे अधिक रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की अगुवाई में पंजाब किंग्स का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है और टीम राहुल को बड़ी पारी खेलने से रोकने का प्रयास करेगी.
मयंक अग्रवाल की फॉर्म चिंता का विषय
पंजाब की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल की फॉर्म चिंता का विषय है. उनका प्रदर्शन मौजूदा सत्र में उतार चढ़ाव भरा रहा है और वह अब तक सात मैच में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं. उनके प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और धवन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी.
पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत
पंजाब को अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है या बड़ा लक्ष्य हासिल करना है तो शीर्ष क्रम को लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाजों के लिए मजबूत मंच तैयार करना होगा. लखनऊ की टीम को उम्मीद होगी कि अन्य बल्लेबाज कप्तान राहुल का अच्छा साथ देंगे जिसमें उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डि कॉक भी शामिल हैं.
प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान.
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.