IPL 2022: Ms dhoni gautam gambhir friendship after the lucknow super giants vs chennai super kings match

admin

Share



मुंबई: एविन लुईस और क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक से लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुरुवार को IPL 2022 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर नजर आए थे. महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बीच मैच के बाद याराना नजर आया. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आए.  
मैच के बाद दिखा गंभीर-धोनी का याराना
बता दें कि अक्सर ही महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के बीच आपसी रिश्ते खराब होने की अफवाहें उड़ती हैं, जिस वजह से फैंस के मन में यह सवाल बना रहता था कि क्या धोनी और गंभीर के आपसी रिश्ते सही नहीं हैं? बता दें कि धोनी जब कप्तान थे, जब गंभीर टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी होते थे. बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि गौतम गंभीर के रिश्ते पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उतने मधुर नहीं रहे, लेकिन अब चेन्नई और लखनऊ के मैच के बाद वायरल हुआ यह वीडियो खुद इन सभी अफवाहों और सवालों का जवाब दे रहा है. 
Dhoni and Gambhir. A pure nostalgic moment.Tight slap to the media.#ipl @IPL#tataipl #gautamgambhir #LSGvsCSK #LSGvsCSK #CSKvLSG #CSK #LSK @LucknowIPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/IESX347lIY
— Ravi gupta (@NotSoBaniya) March 31, 2022
धोनी से बात करने लगे गंभीर 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी लखनऊ के गेंदबाज़ को कुछ सलाह दे रहे हैं तभी गौतम गंभीर वहां आ जाते हैं और धोनी से बात करने लगते हैं. इससे यह साफ है कि धोनी या गंभीर दोनों में से किसी को भी एक दूसरे से कोई भी परेशानी नहीं हैं. 2011 में धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी दिलाई थी. श्रीलंका के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में गंभीर और धोनी ने मिलकर 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 109 रनों की साझेदारी की थी. धोनी ने 91 रन और गंभीर ने 97 रन की पारी खेली थी.   
सीएसके ने लगातार दो मैच गंवा दिए
बता दें कि सीएसके ने IPL 2022 में लगातार दो मैच गंवा दिए हैं. इस आईपीएल सीजन में सीएसके ने अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था, जिसे हारने के बाद वह लखनऊ का सामना करने उतरी थी. हालांकि अगर धोनी की बात करें तो वह इस IPL सीजन में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पहले मैच में केकेआर के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद लखनऊ के खिलाफ भी धोनी ने 266 की स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी की थी.




Source link