IPL 2022 Mega Auction: Jofra Archer gets out of bidding due to this big reason | IPL मेगा ऑक्शन में करोड़ों का बिकता ये स्टार प्लेयर! अचानक नीलामी से भी हुआ बाहर

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन अगले साल जनवरी में होने वाला है. इससे पहले सभी 8 टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर चुकी हैं. मेगा ऑक्शन इस साल काफी बेहतरीन होने वाला है क्योंकि इस साल दो नई टीम भी निलामी का हिस्सा होने वाली हैं. लेकिन ऑक्शन से पहले ही सभी टीमों को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल एक स्टार खिलाड़ी इस सीजन ऑक्शन का हिस्सा नहीं होगा. 
लंबे समय तक क्रिकेट से हटा ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अगले सीजन तक के लिए खेल से बाहर रखा गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बारबाडियन में जन्मे 26 वर्षीय क्रिकेटर ने हाल ही में अपनी फ्रैक्चर हुई दाहिने हाथ की कोहनी की दूसरी सर्जरी कराई है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि ‘चिकित्सकों ने उनकी दाहिनी कोहनी में हुए फ्रैक्चर की दूसरी सर्जरी की है, जिससे उन्हें लंबे समय के लिए आराम करने के लिए कहा गया है.’

मेगा ऑक्शन से भी हुआ बाहर
दूसरी सर्जरी का मतलब है कि आर्चर जनवरी में होने वाली आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे. वह इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2021 के दुबई लीग में भी नहीं खेल पाए थे. रॉयल्स ने इस महीने की शुरुआत में नीलामी से पहले दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने का फैसला किया था. बुधवार को बयान में कहा गया, ‘इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि शनिवार 11 दिसंबर को तेज गेंदबाज ने लंदन में अपनी दाहिनी कोहनी का दूसरा ऑपरेशन कराया है. इस ऑपरेशन में उनको आराम करने के लिए एक लंबे समय का वक्त चाहिए.
घातक गेंदबाज हैं आर्चर
बयान में कहा गया है, ‘क्रिकेट में उनकी वापसी होगी, लेकिन वे अभी किसी सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.’ आर्चर ने आखिरी बार फरवरी में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 ए सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7.75 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए थे. वह दाहिने हाथ की कोहनी की चोट के कारण आईपीएल 2021 सीजन में भारत और दुबई में खेलने से चूक गए थे. उन्हें कोहनी में हुए फैक्टर को लेकर इसी वर्ष मई में खेल से बाहर कर दिया गया था.



Source link