नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को उन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है जिन्हें वो रिटेन करना चाहती हैं. फिलहाल नीलामी की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया, लेकिन इससे पहले टीम में बरकरार रखे जाने वाले प्लेयर्स की सैलरी का खुलासा हो गया है.
30 नवंबर तक सौंपनी होगी लिस्ट
आईपीएल (IPL) की सभी पुरानी 8 टीमों 30 नवंबर तक अधिकतम 4 प्लेयर्स की रिटेंशन लिस्ट (Retention List) बीसीसीआई (BCCI) को सौंपेगी. इसके साथ ही उन खिलाड़ियों के भी नाम सामने आ जाएंगे जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें- अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में हरभजन को पछाड़ा, अब इस दिग्गज के रिकॉर्ड पर नजर
नई टीमों के लिए क्या होंगे नियम
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) के तौर पर 2 नई टीमें नजर आएंगी. इन दोनों फ्रेंचाइजियों को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले 3 खिलाड़ियों को खरीदने की इजाजत दी जाएगी. जिसके तहत 2 भारतीय और 1 विदेशी प्लेयर खरीदे जा सकेंगे.
अगर खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे तो उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी?
4 खिलाड़ी: 42 करोड़ रुपये (16 करोड़, 12 करोड़, 8 करोड़, और 6 करोड़)3 खिलाड़ी: 33 करोड़ रुपये (15 करोड़, 11 करोड़, और 7 करोड़)2 खिलाड़ी: 22 करोड़ रुपये (14 करोड़ और 10 करोड़)1 खिलाड़ी: 14 करोड़ रुपये (14 करोड़ कैप्ड प्लेयर्स के लिए और 4 करोड़ अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए)
आईपीएल टीम कैसे करेगी पर्स का इस्तेमाल?
बीसीसीआई ने पिछले साल के मुकाबले सभी टीमों का पर्स साइज बढ़ा दिया है. 2021 की आईपीएल नीलामी के दौरान कोई भी 85 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. इस साल इसमें 5 करोड़ रुपये का इजाफा करते हुए इस साइज को 90 करोड़ रुपये का कर दिया गया है. जो टीम जितने खिलाड़ियों को रिटेन करेगी उसके पर्स से उतनी रकम घटा दी जाएगी और घटी हुए पर्स साइज के साथ वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे.
रिटेंशन के बाद पर्स साइज पर कितना असर पड़ेगा
1 रिटेंशन- 76 करोड़ रुपये2 रिटेंशन- 66 करोड़ रुपये3 रिटेंशन- 57 करोड़ रुपये4 रिटेंशन- 48 करोड़ रुपये