IPL 2022 Mega Auction Top 10 Buys: आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन पर मंच सज चुका है. इंतजार है तो बस 24 नवंबर का, जब भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये लुटा देंगी. 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले इस इवेंट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल समेत कई दिग्गज भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. कई युवा सितारों पर ही टीमों की नजरें हैं, जिन्होंने हाल ही में कमाल का प्रदर्शन किया है. आइए इस धमाकेदार ऑक्शन से पहले एक नजर डाल लेते हैं पिछले आईपीएल मेगा ऑक्शन के टॉप-10 खिलाड़ियों पर, जिन्होंने टीमों ने भारी भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ा था.
1. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में सबसे बड़ी बोली लगाई थी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. मुंबई ने उन्हें 15 करोड़ 25 लाख रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था.
2. चेन्नई सुपर किंग्स 2022 ऑक्शन की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम बनी. CSK ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
3. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले मेगा ऑक्शन में सीजन की तीसरी सबसे बड़ी बोली लगाते हुए श्रेयस अय्यर को खरीदा. अय्यर को खरीदने के लिए केकेआर को 12 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च करने पड़े.
4. पंजाब किंग्स ने विदेशी विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर 11 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए थे. वह सीजन के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
इन खिलाड़ियों को मिला एक ही दाम
शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, वानिंदू हसरंगा और निकोलस पूरन 2022 मेगा ऑक्शन में एक ही दाम में बिके. इन चारों को 10 करोड़ 75 लाख रुपये (प्रत्येक खिलाड़ी को) देकर क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद से अपने साथ जोड़ा.
टॉप-10 के आखिरी दो खिलाड़ियों को मिले 10 करोड़
गुजरात टाइटंस ने लोकी फर्ग्युसन को और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान को 10-10 करोड़ रुपये देकर पिछले मेगा ऑक्शन में खरीदा था. ये दोनों सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में नौवें और दसवें स्थान पर रहे.