IPL 2022 Lucknow super giants will be the name of Lucknow franchise confirms sanjiv goenka | IPL में इस खास नाम के साथ उतरेगी लखनऊ की टीम, मेगा ऑक्शन से पहले किया बड़ा ऐलान

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 कितना धमाकेदार होने वाला है इस बात का अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि इस सीजन 8 नहीं बल्कि 10 टीमें इस बड़ी लीग में उतरने वाली हैं. ये दोनों टीमें लखनऊ और अहमदाबाद के नाम पर थीं. लेकिन हर टीम का आईपीएल में एक अलग नाम होता है और फैंस को बेसब्री से इंतजार था कि अहमदाबाद और लखनऊ की टीम आईपीएल में किस नाम से उतरती है. हालांकि लखनऊ की टीम ने अपने नाम की घोषणा करके इस इंतजार को खत्म कर दिया है. 
लखनऊ ने नाम का किया ऐलान
 



Source link