IPL 2022 Lucknow Super Giants Full Team Squad Players Profile Match Schedule | IPL 2022: ऐसी है Lucknow Super Giants की पूरी टीम, पहली बार IPL में खेलती आएगी नजर

admin

Share



नई दिल्ली: IPL सीजन 15 में इस बार 10 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. आईपीएल में शामिल की गई दो नई टीमों में से एक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) है. लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम सितारों से सजी हुई है. केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी टीम ने पहले ही रिटेन किए गए थे. लखनऊ सुपर जाएंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं. टीम ने ऑक्शन में 17 खिलाड़ी खरीदे हैं.
ऑक्शन में खरीदे बड़े-बड़े मैच विनर
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा है जो बड़े मैच विनर साबित होने वाले हैं. टीम ने ऑक्शन में क्विंटन डिकॉक जैसा अनुभवी विकेटकीपर, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा जैसे बल्लेबाज को खरीदा हैं. ऑलराउंडरों की बात करें तो मार्कस स्टोयनिस, जेसन होल्डर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट (LSG Team 2022 Players List)
केएल राहुल (कप्तान) 
मार्कस स्टोइनिस (ऑलराउंडर)
रवि बिश्नोई (स्पिनर)
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर बल्लेबाज) 
मनीष पांडे (बल्लेबाज)
जेसन होल्डर (ऑलराउंडर)
दीपक हुड्डा (ऑलराउंडर)
क्रुणाल पांड्या (ऑलराउंडर)
एंड्रयू टाई (तेज गेंदबाज)
आवेश खान (तेज गेंदबाज)
अंकित राजपूत (तेज गेंदबाज)
के गौतम (ऑलराउंडर)
दुष्मंता चमीरा (तेज गेंदबाज)
शाहबाज नदीम (स्पिनर)
मनन वोहरा (बल्लेबाज)
मोहसिन खान (तेज गेंदबाज)
आयुष बदोनी  (बल्लेबाज)
करण शर्मा (स्पिनर)
काइल मायर्स (ऑलराउंडर)
एविन लुईस (बल्लेबाज)
मयंक यादव (तेज गेंदबाज)



Source link