नई दिल्ली: सारी दुनिया पर इस समय क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2022 का खुमार छाया हुआ है. आईपीएल 2022 में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट से जीता था. अब पंजाब किंग्स के साथ एक धाकड़ खिलाड़ी जुड़ गया है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है.
पंजाब के साथ जुड़ा ये खिलाड़ी
पंजाब किंग्स के साथ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो जुड़ गए हैं. बेयरस्टो के आने के बाद पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत हो गई है. जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. बेयरस्टो जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. पंजाब किंग्स को अपना दूसरा मैच 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है, लेकिन जॉनी बेयरस्टो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह क्वारंटीन रहेंगे. वह 3 अप्रैल को होने वाले तीसरे मैच में खेल सकते हैं.
पंजाब किंग्स ने शेयर की फोटो
पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से जॉनी बेयरस्टो की एक फोटो शेयर की है, जिसमें ये प्लेयर हाथ में बैग लिए कैंप में एंट्री करते हुए दिखाई दे रहा है. जॉनी बेयरस्टो इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पंजाब किंग्स ने बेयरस्टो को 6.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था. उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी, लेकिन सफलता पंजाब के हाथ लगी थी.
Lookin’ at Sadda Jonny, #SherSquad feeling all #SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2022 #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ pic.twitter.com/HJHBztaoDj
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 31, 2022
आईपीएल में कूटे हैं खूब रन
जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल में ढेरों रन बनाए हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग में 28 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने 1038 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक आतिशी शतक शामिल है. बेयरस्टो बहुत ही विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं.
पंजाब किंग्स के पास नया कप्तान
इस बार पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में है. उनकी बल्लेबाजी में बहुत ही गहराई नजर आ रही है. उनके पास शिखर धवन, शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं, जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. पंजाब किंग्स की टीम बहुत ही संतुलित नजर आ रही है. ऐसे में इस बार वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.
आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स की टीम
मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, संदीप शर्मा, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, ऋतिक चटर्जी, शाहरुख़ खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड, इशान पोरेल, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, शिखर धवन, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजापक्षे.
Source link