Largest Cricket Jersey: IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेल जा रहा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फाइनल मैच से पहले BCCI द्वारा दर्शकों के बीच दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी रिलीज किया गया.
दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी
फाइनल शुरू होने से पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी हुई, जिसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और एआर रहमान ने समां बांधा. इसी मौके पर बीसीसीआई ने मैदान पर दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी रिलीज की, जिसे ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ का सर्टिफिकेट मिला. 66 मीटर लंबी और 42 मीटर चौड़ी यह दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी है. जर्सी में आईपीएल में खेलने वाली 10 टीमों के लोगो बने हुए हैं.
to start #TATAIPL 2022 Final Proceedings. #GTvRR
Presenting the – the Narendra Modi Stadium. @GCAMotera pic.twitter.com/yPd0FgK4gN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
गुजरात टीम में हुआ एक बदलाव
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फाइनल मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. उन्होंने अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्युसन को मौका दिया. फर्ग्युसन ने आईपीएल 2022 की सबसे तेज फेंकी. उन्होंने उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह और संगीतकार एआर रहमान ने सभी का दिल जीत लिया. वहीं, स्टेडियम में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी मौजूद रहे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा , शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
Source link