IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2022 सीजन का 50वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. डेविड वॉर्नर के अलावा रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए. डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के बीच 122 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
हेड कोच रिकी पोंटिंग के चहेते ललित यादव अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं, जबकि एनरिक नोर्किया का खास उपयोग नहीं किया गया हैं, जिन्हें दिल्ली ने नीलामी से पहले टीम में बनाए रखा था. ऑलराउंडर ललित ने अभी तक 9 मैचों में केवल 137 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 110 से कम हैं. उन्होंने चार विकेट लिए हैं.
ऋषभ पंत भी नहीं दिखा रहे दम
दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव (17 विकेट) और खलील अहमद (11) विकेट को छोड़कर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. मुस्ताफिजुर रहमान टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाया है. कप्तान ऋषभ पंत (234 रन) ने अपने आक्रामक तेवर दिखाये हैं, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं.
वॉर्नर को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा
ऋषभ पंत का सनराइजर्स के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक से मुकाबला देखने लायक होगा. मलिक का उपयोग पावरप्ले के बाद ही किया जाता रहा है और तब पंत के क्रीज पर होने की संभावना है. पृथ्वी शॉ ने शुरू में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाए जबकि डेविड वॉर्नर को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा.
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, मंदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, शॉन एबॉट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक.