IPL 2022 Could be Played in South Africa due to Coronavirus Pandemic omicron Sri Lanka also option | भारत या यूएई में नहीं, 2022 में इस देश में होगा IPL, यहां पहले भी हो चुका है टूर्नामेंट

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) कर सकता है. इस बात की जानकारी गुरुवार को एक अखबार की रिपोर्ट में दी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अप्रैल की शुरुआत तक समाप्त नहीं होती है, तो श्रीलंका को भी एक वैकल्पिक स्थान के रूप में रखा जाएगा. 2021 में भारत में आईपीएल का 14वां सीजन 4 मई के बाद निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि कोविड-19 के कारण टीमों में कोरोना के मामले मिलने लगे थे. टूर्नामेंट का शेष हिस्सा तब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल जीता था.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस में कहा, “हम हर समय यूएई पर निर्भर नहीं रह सकते है, इसलिए हमने और विकल्प तलाशने का फैसला किया है, दक्षिण अफ्रीका का समय अंतर भी खिलाड़ियों के लिए अच्छा है.”
लखनऊ और अहमदाबाद में दो नई आईपीएल टीमों के जुड़ने से आईपीएल का 2022 संस्करण बहुत लंबा हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार आईपीएल की मेजबानी करेगा. इससे पहले, भारत में आम चुनावों के कारण 2009 के सीजन को वहां स्थानांतरित किया गया था.
दक्षिण अफ्रीका को चुनने की वजह यह भी है कि वर्तमान में उन्होंने भारतीय टीम को देश में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अच्छे होटल और रिसॉर्ट दिए, जहां वे बायो-बबल में रह रहे हैं.



Source link