नई दिल्ली: एबी डिविलियर्स अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने दुनिया के सभी मैदानों पर रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 से पहले डिविलियर्स ने संन्यास ले लिया था. अब उनकी आईपीएल 2022 में वापसी हो रही है, जिससे सभी टीमों में खलबली मच गई है. ये टीम उनको अहम जिम्मेदारी देने वाली है.
इस टीम में हुई डिविलियर्स की वापसी
मीडिया रिपोट्स के अनुसार एबी डिविलियर्स की दोबारा आरसीबी टीम में वापसी हो सकती है और आरसीबी टीम ने उन्हें मेंटॉर बना सकती है. डिविलियर्स के पास अपार अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है, उन्होंने अपने दम पर आरसीबी टीम को कई मैच जिताए हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें मिस्टर 360 बुलाते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऐसे में अगर डिविलियर्स आरसीबी के मेंटॉर बनते हैं, तो उनके लिए ये किसी भी लॉटरी से कम नहीं होगा.
12 तारीख को होगा नए कप्तान का ऐलान
आरसीबी टीम ने ट्वीट करके बताया है कि 12 तारीख को वह अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी. इसमें साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस सबसे आगे हैं. डुप्लेसिस इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने 14 मैचों में 634 रन कूटे थे और वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में वह आरसीबी टीम के लिए तुरूप के इक्के साबित हो सकते हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक भी शामिल हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 265 चौके और 96 छक्के जड़े हैं.
26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल
आईपीएल 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का सामना केकेआर से होना है. ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2022 का आखिरी मैच भी वानखेड़े में ही खेला जाएगा जिसमें पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. सभी 10 टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. फाफ डु प्लेसिस ने अब तक आईपीएल की 93 पारियां खेली हैं.
2011 आईपीएल की तरह होगा सीजन 15
इस बार आईपीएल में 10 टीम हिस्सा लेंगी. सभी 10 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है, 2011 के बाद आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऐसा मौका आया है जब टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप A में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को रखा गया है. दूसरी ओर, ग्रुप B में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स को रखा गया है.