Sports

IPL 2021: These youngsters perform well in the ipl can become the part of Indian national team |IPL 2021 से भारत को मिले ये 3 खतरनाक खिलाड़ी, लगातार सेलेक्टर्स के दरवाजे पर दे रहे दस्तक



नई दिल्ली: आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां युवा अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं. आईपीएल युवाओं के लिए वो दरवाजा है जिसमें घुसकर वो भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं. इससे पहले भी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल जैसे युवाओं ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई. इस साल भी आईपीएल में भारतीय युवाओं ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया हैं, चाहें वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग. इस सीजन से कई ऐसे खिलाड़ी भारत को मिले जो आने वाले समय में बड़ा कमाल कर सकते हैं.  
ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2021 ऋतुराज गायकवाड़ ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देखकर विपक्षी टीम के गेंदबाज बहुत ही घबराते थे. धोनी जैसे सेनापति की निगरानी में गायकवाड़ ने सीएसके को फाइनल जितवाया. उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया. इसके अलावा वो इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर भी बने. इस युवा में खिलाड़ी में एक बेहतरीन ओपनर बनने के सारे लक्षण दिखते हैं. वे आने वाले समय में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. अभी उनकी उम्र 26 साल ही है. 
वेंकटेश अय्यर  
ये खिलाड़ी आईपीएल 2021 के बीच में आया और सिर्फ 10 मैच खेलकर अपने प्रदर्शन से केकेआर को फाइनल में ले गया. अय्यर अभी 26 साल के ही हैं. भारतीय टीम को इस खिलाड़ी के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिल गया है. जो आतिशी बल्लेबाजी के साथ-साथ खतरनाक गेंदबाजी भी कर सकता है. वो लंबे शॉट्स खेलने के अलावा विकेट टेकर भी हैं. स्पिन गेंदों को अय्यर बेहतरीन तरीके से खेलते हैं. ये रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांडया की जगह ले सकते हैं. 
हर्षल पटेल 
आईपीएल 2021 यूएई में हुआ जहां की पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है फिर भी इस तेज गेंदबाज ने अपनी काबिलियत के दम बड़े बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. ये बड़े लीग के सबसे बड़े विकेट टेकर बेंगलोर के इस गेंदबाज का नाम है हर्षल पटेल. मौजूदा आईपीएल में इस गेंदबाज ने 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला. ये विकेट के दोनों ओर स्विंग कराते हैं. इन्होंने ज्यादातर विकेट धीमी गेंदों पर बल्लेबाज को चकमा देकर लिए हैं. 

   



Source link

You Missed

Nitish garlands female candidate at Bihar poll rally, sparks discussion on his mental health
Top StoriesOct 21, 2025

नीतीश ने बिहार चुनावी रैली में महिला उम्मीदवार को गले लगाया, उनकी मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा शुरू हो गई

बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ ही सप्ताह पहले, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने…

Assam CM Himanta says protest will end if he resigns, Gogoi made CM
Top StoriesOct 21, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, अगर वह पद से इस्तीफा देंगे, तो विरोध समाप्त हो जाएगा, गोगोई को मुख्यमंत्री बनाया गया

जुबीन के प्रति सबसे बड़ा सम्मान यह होगा कि हम असम को शांति से रखें और राज्य का…

Renowned Hindi scholar Francesca Orsini denied entry at Delhi airport despite valid visa
Top StoriesOct 21, 2025

प्रसिद्ध हिंदी विद्वान फ्रांसेस्का ओर्सिनी को दिल्ली हवाई अड्डे पर वैध वीजा के बावजूद प्रवेश से इनकार कर दिया गया

फ्रांसेस्का ओर्सिनी, जो हिंदी विद्वान के रूप में प्रसिद्ध हैं, को दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रवेश देने से इनकार…

Chinese woman indicted for theft of gold nuggets from museum in Paris
WorldnewsOct 21, 2025

चीनी महिला को पेरिस के संग्रहालय से सोने के टुकड़ों की चोरी के मामले में आरोपित किया गया है।

पेरिस के प्राकृतिक इतिहास के राष्ट्रीय संग्रहालय में लगभग 2 मिलियन डॉलर के सोने के टुकड़ों की चोरी…

Scroll to Top