नई दिल्ली: आईपीएल 2021 अब धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. इस लीग को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा (5) बार अपने नाम किया है. लेकिन इस साल रोहित की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और उसके प्लेऑफ तक पहुंच पाना भी भारी लग रहा है. लेकिन इस टीम ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर थोड़ी वापसी करने की कोशिश की है. इसी बीच टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं.
वापस लौटा ये खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस ने राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए ईशान किशन को वापस बुलाया. ईशान ने टीम में क्विंटन डी कॉक की जगह ली और अब ऐसा माना जा रहा है कि डी कॉक को फिर से इस आईपीएल में नहीं देखा जाएगा. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विशेष पारी के बाद उन्हें लगता है कि ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर अपनी जगह शायद पक्की कर ली है. कोल्टर नाइल ने राजस्थान के खिलाफ 14 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ईशान ने नाबाद 50 रनों की पारी खेल मुंबई को जीत दिलाई.
ईशान की शानदार वापसी
कोल्टर नाइल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रनों के बीच किसी का भी होना अच्छा है. ईशान का आना वास्तव में अच्छा था, खासकर कुछ मैचों को मिस करने के बाद. इतने कठिन विकेट पर प्रदर्शन करना बेंच पर बैठे उन लोगों की गुणवत्ता को दशार्ता है जो हमारे लिए आते हैं और प्रदर्शन करते हैं. इसलिए, मैं उसे रन बनाते हुए देखकर वास्तव में खुश था। अब जब वह फॉर्म में वापस आ गए हैं, तो वह आगे जाकर उस फॉर्म को आगे बढ़ा सकते हैं.’
पक्की की अपनी जगह
उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से ईशान का शीर्ष पर बल्लेबाजी करना उनके लिए अच्छा है. उन्हें अपने शॉट्स खेलना पसंद है. क्विंटन डी कॉक के बाहर रहने से वह शीर्ष स्थान पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. उन्होंने शायद यहां अपनी जगह पक्की कर ली है.’