IPL 2021: KKR vs DC, LIVE Cricket Score Updates, Qualifier 2, Eoin Morgan, Rishabh Pant, Sharjah Cricket Stadium | IPL 2021 KKR vs DC: रोमांचक मुकाबला जीतकर फाइनल में कोलकाता, एक बार फिर दिल्ली का टूटा सपना

admin

IPL 2021 KKR vs DC: रोमांचक मुकाबला जीतकर फाइनल में कोलकाता, एक बार फिर दिल्ली का टूटा सपना



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दूसरे क्वालीफायर (Qualifier 2) में ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है.
रोमांचक मुकाबले में जीती KKR
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 3 विकेट से मात दे दी है. रविचंद्रन अश्विन के ओवर में राहुल त्रिपाठी ने मैच के आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर मैच को केकेआर की तरफ पलट दिया. 
 
WHAT. A. FINISH!  @KKRiders hold their nerve and seal a thrilling win over the spirited @DelhiCapitals in the #VIVOIPL #Qualifier2 & secure a place in the #Final.  #KKRvDC
Scorecard  https://t.co/eAAJHvCMYS pic.twitter.com/Qqf3fu1LRt
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021

फाइनल में CSK vs KKR
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मुकाबला ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. ये मैच 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली का सपना टूटा
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर महज 135 रन ही बना सकी. यही उसकी हार की सबसे बड़ी वजह बनी. दिल्ली आज तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है और इस साल भी इसका ख्वाब पूरा नहीं हो पाया.
टॉस के बॉस
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीता और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मोर्गन का फैसला उनके फेवर में गया.
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग XI: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन और सुनील नरेन. 
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान. 
मैदान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई.




Source link