इंटर-स्कूल नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप फेस्ट में इन स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, देशभर के छात्रों ने लिया था हिस्सा

admin

इंटर-स्कूल नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप फेस्ट में इन स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, देशभर के छात्रों ने लिया था हिस्सा



Noida: नोएडा में इंटर-स्कूल नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप फेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के स्टूडेंट्स ने अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया. यह आयोजन नोएडा के ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से कराया गया था. 4 नवंबर 2023 को जीआईआईएस के नोएडा परिसर में ये कार्यक्रम हुआ. इस फेस्ट के माध्यम से विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स को अपने नए आईडियाज और प्रोजेक्ट्स को शोकेस करने के लिए एक मंच मिला.

देशभर के 186 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था, जिससे यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बन गया. इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल के प्रिंसिपल, श्री गणेश शर्मा ने कहा कि, “हमें इंटर-स्कूल नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप फेस्ट की मेजबानी करके खुशी हुई है. यह छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर था कि वह अपने उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन करें और एक-दूसरे से सीखें. हमें उम्मीद है कि यह फेस्ट अधिक युवा उद्यमियों को आंत्रप्रन्योरशिप को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.”

ज्यूरी मेंबर्सफेस्ट में बिजनेस प्लान का प्रेजेंटेशन, पैनल डिस्कशन समेत कई एक्टिविटीज शामिल थीं. इसके ग्रैंड फिनाले के जूरी मेम्बर्स में ग्लोबल इकोनॉमिस्ट फोरम ECOSOC-UN के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ग्लोबल डेवलपमेंट बैंक के सह-अध्यक्ष, मेजर जनरल डॉ. दिलावर सिंह और फन2डू लैब्स के संस्थापक और पेटीएम के पूर्व उपाध्यक्ष शामिल थे. इन्हें विजेताओं का चयन करने के लिए आमंत्रित किया गया था.

ये रहे विनर्सफेस्ट में 6वीं से 8वीं कक्षा की श्रेणी में, प्रथम पुरस्कार जीआईआईएस नोएडा के आर्यवीर सिंह पथिजा को प्रदान किया गया. जागरण पब्लिक स्कूल के गर्वित बासनीवाल और अभिज्ञान चौहान ने दूसरा स्थान और जीआईआईएस नोएडा के वृषांक ने तीसरा स्थान हासिल किया. 9वीं से 12वीं कक्षा में जीआईआईएस नोएडा की अर्शी ने पहला स्थान हासिल किया. दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राची तोमर को दूसरा स्थान मिला और जीआईआईएस नोएडा की स्नेहा चौधरी और सूर्यांश को तीसरा पुरस्कार मिला. इन छात्रों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-हिंदी मीडियम से पढ़ीं, ग्रेजुएशन में टॉपर, RBI की नौकरी छोड़ बन गईं IAS, 2 बार निकाला UPSCतीन बहनों का कमाल, नीट पास कर सरकारी कॉलेज में पाया दाखिला, अब बनेंगी डॉक्टर
.Tags: Education, Educationschool, Greater Noida Latest NewsFIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 22:49 IST



Source link