इंतजार खत्म… भारत के मुकाबलों के लिए टिकट की ब्रिकी स्टार्ट, जानें कितना है प्राइज?

admin

alt



Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत में लगभग 2 हफ्तों का ही समय बचा है. इस बीच आईसीसी ने उन फैंस का इंतजार भी खत्म कर दिया है जो दुबई जाकर टीम इंडिया के मुकाबलों का लुत्फ उठाना चाहते हैं. भारत के मुकाबलों के लिए टिकट की बिक्री स्टार्ट हो चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. आईए जानते हैं कि भारत के हाई-वोल्टेज मुकाबलों के लिए कैसे टिकट खरीद सकते हैं और इसका प्राइज क्या है. 
पाकिस्तान में पिछले हफ्ते शुरू हुई बिक्री
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में एक्शन में नजर आएंगी. पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकट की बिक्री पिछले हफ्ते ही शुरू हो गई थी. इसके लिए ऑफलाइन सुविधा का भी अपडेट दिया गया था. पाकिस्तानी समयानुसार 3 फरवरी शाम 4 बजे से फैंस पाकिस्तान में मुकाबलों के लिए ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं. 26 शहरों में टीसीएस सेंटरों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी. 
क्या है आईसीसी का अपडेट?
ICC ने सोमवार को अपने अपडेट में बताया है कि दुबई में होने वाले मैचों का टिकट 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. पहला सेमीफाइनल मैच भी दुबई में होगा, जिसके लिए आईसीसी ने अपडेट में जानकारी दी कि फाइनल मैच का टिकट प्राइज पहले सेमीफाइनल के समापन के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें… ‘या कृष्ण जी के दो मा-बाप थे या मेरे.. ‘ रिंकू सिंह से भी दर्दनाक इस क्रिकेटर की कहानी, बिन फैमिली घर-घर काटे चक्कर
भारत के मुकाबलों का कितना होगा प्राइज?
फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इसमें कोई शक नहीं कि इस मैच में मैदान खचाखच भरा नजर आएगा. ICC के अपडेट के मुताबिक सऊदी अरब की मुद्रा में सबसे सस्ता टिकट 125 दिरहम यानी भारतीय मुद्रा में करीब 3 हजार रुपये होगा. 



Source link