झांसी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर देशभर में महिला सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. रेलवे ने भी इस दिन को खास बनाने के लिए महिला पायलट और पूरे महिला स्टाफ को ट्रेन की कमान सौंप दी. झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस को महिला कर्मियों के साथ रवाना किया गया. अधिकारियों ने इस मौके पर महिला कार्मियों का स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया है.
रेलवे में बड़ी संख्या में महिला लोको पायलट और कर्मचारी हैं. कई ट्रेनों की कमान महिलाएं संभाल रही हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गाड़ी संख्या 01108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस की कमान वीरांगना लक्ष्मीबाई से ग्वालियर के मध्य महिला कर्मियों द्वारा संभाली गई. लोको पायलट पूनम शाक्य और वरिष्ठ सहायक लोको पायलट भारती श्रीवास्तव ट्रेन लेकर रवाना हुईं. मैनजर शिवानी वर्मा के साथ चेकिंग स्टाफ भी महिला कर्मी रहा.
उप स्टेशन प्रबन्धक पूजा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को झांसी से ग्वालियर की ओर रवाना किया गया. इस मौके पर महिला कर्मियों को प्रोत्साहित करने हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष सहित अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर मौजूद रहे. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल में महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, रन फार फन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेता रहीं महिला रेल कर्मचरियों को पुरस्कृत किया गया.
रेलवे में 92 हजार है महिला कर्मचारियों की संख्यारेलवे के अधिकारियों के मुताबिक भारतीय रेलवे में लगभग 13 लाख कर्मचारी हैं. इनमें लगभग 92 हजार महिला कर्मचारी कार्यरत हैं. रेलवे द्वारा महिला कर्मचारियों के कल्याण पर पर्याप्त ध्यान दिया जाता है.
आपके शहर से (झांसी)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Jhansi news, UP news, Women Loco Pilot
Source link