International Cricket Council Board has suspended Sri Lanka Cricket membership | वर्ल्ड कप के बीच ICC का तगड़ा एक्शन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अचानक कर दिया सस्पेंड

admin

alt



आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में श्रीलंकाई सरकार के दखल के बाद ICC ने अचानक ये बड़ा फैसला किया है. 
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में एसएलसी को बर्खास्त करने की चर्चा हुई. विक्रमसिंघे ने एसएलसी प्रशासन पर विवाद की जांच के लिए विदेश मंत्री अली साबरी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल उप समिति का गठन किया.
एसएलसी में सिल्वा प्रशासन पर सवाल उठाते रहे
रणतुंगा इससे पहले राष्ट्रीय खेल परिषद के प्रमुख रह चुके हैं. वह एसएलसी में सिल्वा प्रशासन पर सवाल उठाते रहे हैं. भारत से करारी शिकस्त के बाद सिल्वा प्रशासन के इस्तीफे की मांग को लेकर एसएलसी परिसर के सामने प्रदर्शन आयोजित किए गए. इमारत की सुरक्षा के लिए दंगा पुलिस को तैनात किया गया था. सिल्वा को इस साल मई में उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए एसएलसी प्रमुख के रूप में चुना गया था. उनका कार्यकाल 2025 तक चलेगा.



Source link