Instruction of cm yogi display owner name on shop Police verification of employees

admin

Instruction of cm yogi display owner name on shop Police verification of employees

मेरठ. खाने पीने की चीजों में बढ़ती मिलावटों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार सख्ती के मूड में आ गए हैं. इसको लेकर निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि जो भी खाने- पीने से संबंधित वस्तुएं बनाते हैं, ऐसे सभी दुकानों पर मालिक के नाम से डिस्प्ले लगा होना चाहिए. इसके अलावा जो भी स्टॉफ काम रहे है, सभी की पुलिस वेरीफिकेशन की जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का व्यपारियों ने समर्थन भी किया.

व्यपारियों ने सीएम योगी के फैसले का किया स्वागत

व्यापारी नवल कुमार रूहल ने लोकल 18 को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो आदेश जारी किया गया है, वह स्वागत योग्य है. किसी भी स्थान पर खाने-पीने से संबंधित चीजों का उपयोग कर रहे हैं तो पता होना चाहिए कि सामने वाला होटल, रेस्टोरेंट किस व्यक्ति का है. इसी तरह से व्यापारी अशोक ने बताया कि सीएम  के इस आदेश का सभी व्यापारियों को स्वागत करना चाहिए. साथ ही खुद से ही अपने दुकान रेस्टोरेंट, रेस्ता आदि पर डिस्प्ले बोर्ड लगा देना चाहिए. वहीं ग्राहक रवि कुमार ने बताया कि यह नियम पूरे देश में लागू होना चाहिए.

वेरीफिकेशन से बंद हो जाएगी अनैतिक कार्य

रोहित कुमार ने बताया कि कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें कुछ लोग खाने में थूक सहित अन्य प्रकार की चीज का मिश्रण करते नजर आते हैं. ऐसे में जब डिस्प्ले बोर्ड एवं अन्य प्रकार की कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जाएगी तो इस तरह की हरकतें बंद हो जाएगी. वहीं बिस्मिल्लाह ढाबे के संचालक मैरोज ने बताया कि पहले से ही ढाबे के नाम पर डिस्प्ले लगा हुआ है.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सभी को अमल करते हुए दुकान के आगे अपने नाम से डिस्प्ले लगा देना चाहिए.
Tags: CM Yogi Adityanath, Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 19:57 IST

Source link