रिपोर्ट- विकल्प कुदेशिया
बरेली: सोशल मीडिया लोगों को फेमस करने और अपनी बातें लोगों तक पहुंचाने का एक बहुत बड़ा साधन बन चुका है. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं बरेली के रहने वाले एक डॉक्टर आमिर के बारे में. ये डॉक्टर सोशल मीडिया की वजह से काफी फेमस हो चुके हैं. डॉक्टर आमिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के रोगों से जुड़ी बीमारियों के बारे में और उनके इलाज के बारे में बताते हैं. इससे उनके वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. अपने अनोखे अंदाज से वह लोगों को जागरूक करते ही रहते हैं. इसकी वजह से वह काफी फेमस भी हो चुके हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके अब तक 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स भी हो चुके हैं यानी कि उनके 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. आमिर पेशे से एक डॉक्टर हैं और मुस्लिम अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर बरेली के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
कैसे आया आइडियाडॉक्टर आमिर बताते हैं कि जब वह अपनी पढ़ाई कर रहे थे तो उन्होंने अपने कॉलेज में देखा कि काफी मरीज ऐसे आते हैं जिन्हें डॉक्टर जो दवाई बताते हैं वह ले तो लेते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि यह दवाई कब, कहां, क्यों, कैसे, किस लिए खानी चाहिए. किस रोग में उन्हें क्या नहीं खाना चाहिए और क्या खाना चाहिए. इससे मरीजों को आगे काफी दिक्कतें भी होती हैं. उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान उन्होंने देखा कि काफी लोग इनफ्लुएंसर बन कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. तभी उन्होंने भी सोचा कि वह भी लोगों को सोशल मीडिया की मदद से जानकारी देंगे.
डॉक्टर साहब के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अब तक 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं. डॉक्टर साहब बताते हैं कि उन्होंने यह वीडियो बनाना कोविड के समय में स्टार्ट किया था. तब से उनकी वीडियो बरेली और देश की जनता को पसंद आ रही है. लोगों के मैसेज आते हैं अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाने के लिए. इन वीडियो को देखकर बरेली और आसपास की जनता का उन्हें बहुत प्यार मिलता है. इससे उन्हें इस तरह के वीडियो बनाने के लिए प्रेरणा मिलती है.
सोशल मीडिया से है जुड़ावडॉ आमिर ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में बताया कि वह डॉक्टर की सेवा रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में तो दे रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया परिवार से भी उनके पास लोग आते हैं. वह उन लोगों को फ्री में गाइडेंस या सही परामर्श देना पसंद करते हैं. आमिर एक ब्लॉगर हैं और अपनी डेली रूटीन से जुड़ी हुई खबरें या डेली रूटीन की एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के सामने प्रस्तुत करते हैं और लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 22:24 IST