इंस्टाग्राम के जरिए लड़की को फंसाकर की शादी, फिर बेचने निकल गया मुंबई, ऐसे आया गिरफ्त में

admin

इंस्टाग्राम के जरिए लड़की को फंसाकर की शादी, फिर बेचने निकल गया मुंबई, ऐसे आया गिरफ्त में



अश्वनी कुमार, झांसी. अपनी हवस को शांत करने और चंद सिक्कों के लालच में एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ धोखे से शादी कर ली. इतना ही नहीं शादी के बाद मध्यप्रदेश से झांसी आकर नाबालिग प्रेमिका को उसके घर से बहला-फुसलाकर झांसी रेलवे स्टेशन पर बुलाया और फिर नाबालिक प्रेमिका को अपने साथ महाराष्ट्र भगाकर ले गया. महाराष्ट्र पहुंचने पर आरोपी ने पहले तो कई दिनों तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया इसके बाद उसको बेचने की कोशिश करने लगा. आरोपी अपनी नापाक कोशिशों में कामयाब होता इससे पहले झांसी में तैनात आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा के अथक प्रयास ने नाबालिग को नीलाम होने से पहले ही बचा लिया.

दरअसल मामला झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने दो ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो मानवीय संवेदना को तार-तार करते हुए नाबालिग लड़कियों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उनको अगवा कर गलत काम के लिए बेचने की मंशा को पूरा करने की कोशिश कर रहे थे. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के थाना दिनारा निवासी शातिर कार्तिक रजक झांसी की बरुआसागर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया. इसके बाद शादीशुदा कार्तिक नाबालिग छात्रा से इंस्टाग्राम पर प्रेम प्रसंग की दुहाई देकर उसको बड़े-बड़े सपने दिखाने लगा.

इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शुरू हुई बातचीत कुछ ही दिनों में प्यार में तब्दील हो गई. इसके बाद शातिर दिमाग शादीशुदा प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को विश्वास में लेकर रंगीन दुनिया के सपने दिखाते हुए उससे फर्जी शादी रचाई. इसके बाद प्रेमिका को झांसी से महाराष्ट्र ले गया.

इधर इस पूरे मामले की शिकायत नाबालिग छात्रा की मां ने बरुआसागर थाने में कर दी. जहां बतौर थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग और साइबर सेल की मदद से अगवा छात्रा को महाराष्ट्र के पुणे जिले के रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. इस पूरी मुहिम में झांसी पुलिस को एक और सफलता हाथ लग गई. जब मध्य प्रदेश से ही अगवा की गई एक नाबालिग किशोरी भी मौके से बरामद हो गई, जिसका मुकदमा मध्य प्रदेश में लिखा हुआ था.

सोशल मीडिया नेटवर्किंग के जरिए आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा ने नाबालिग किशोरी को अगवा करके फरार हुए शातिर शख्स की लोकेशन लेने के लिए उसके एक दोस्त को उठाया. शातिर शादीशुदा प्रेमी के दोस्त ने अपने दोस्त की प्रेमिका को विश्वास में लेकर इंस्टाग्राम पर संपर्क किया. तब पुलिस को एक ऐसी लोकेशन मिली, जिसमें लड़की मोबाइल पर अपने प्रेमी के दोस्त से बात करते हुए घर से बाहर निकली, जिसका दरवाजे की पट्टी लाल रंग की थी.

वहीं इस बाबत बरुआसागर थाना प्रभारी और ट्रेनी आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा ने पूरा खुलासा करते हुए बताया कि झांसी पुलिस को लोकेशन मिलने के बाद तत्काल झांसी की सर्विलांस टीम ने पूरी लोकेशन को ट्रेस करते हुए अपनी एक टीम को महाराष्ट्र भेजा. झांसी पुलिस की टीम ने 1300 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद उस घर की लोकेशन तक पहुंच गई, जहां से नाबालिग प्रेमिका को लेकर शातिर प्रेमी रह रहा था.

फिलहाल झांसी पुलिस की इस मुहिम के बाद एक नहीं बल्कि 2 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया. दोनों शातिर दिमाग प्रेमियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
.Tags: Crime News, Jhansi news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 11:33 IST



Source link