Inspiring Story: बरेली की रहने वाली अभिरुचि कमाल हैं. वो लोगों को एक कैंप के जरिए भरतनाट्यम सीखा रही हैं. अभिरुचि वैसे तो पेशे से एक साइंटिस्ट हैं. अभी वह स्पेन में जॉब करती हैं. इसके अलावा वह लोगों को भरतनाट्यम भी सीखा रही हैं. अभिरुचि देश में अलग-अलग जगह पर कैंप लगा लगाकर लोगों को तमिलनाडु का सांस्कृतिक नृत्य भरतनाट्यम सीख रही हैं. अब उनके एक सप्ताह का कैंप उनके अपने शहर नाथ नगरी बरेली में भी लगने जा रहा है.अभिरुचि सीखा रही हैं लोगों को भरतनाट्यमअभिरुचि इससे पहले जर्मनी में साइंटिस्ट थी. वह बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही भरतनाट्यम सीखने का बहुत शौक था. लेकिन बरेली में उन्हें कोई भरतनाट्यम सीखने वाला अच्छा व्यक्ति नहीं मिल पाया. जिसकी वजह से वह यहां सही से भरतनाट्यम सीख नहीं पाई और वह पढ़ाई करके विदेश में चली गईं. जहां पर वह साइंटिस्ट के रूप में जॉब करती थीं. लेकिन वहां पर उन्हें एक श्रीलंका के रहने वाले एक भरतनाट्यम के टीचर मिले. जो लोगों को भरतनाट्यम सिखाते थे. इनसे उन्होंने भी भरतनाट्यम सीख कर अपने बचपन की इच्छा पुरी की.कैसे सिखाती थीं भरतनाट्यम ?अभिरुचि बताती हैं कि वहां पर ज्यादातर लोगों को जर्मनी भाषा के अलावा और कोई भाषा नहीं आती है. लेकिन वह जर्मनी में काफी समय से रह रही हैं. इस वजह से उन्हें जर्मनी तो काफी अच्छे से बोलनी आती थी. इससे लोगों को भरतनाट्यम सीखने में कोई परेशानी नहीं होती थी. लेकिन 2 साल पहले वो जब स्पेन में जॉब करने लगी तब उन्हें वहां पर थोड़ी थोड़ी में दिक्कत होने लगी. लेकिन वहां पर उन्होंने स्पेनिश भाषा सीखी और लोगों को भरतनाट्यम सिखाया.हर साल लगाती हैं कैंप अभिरुचि बताती हैं कि जब वहां पर उन्हें भारतीय मूल के लोग मिलते थे, चाहे वह भारत के किसी भी शहर या किसी भी प्रदेश के हो तब उन्हें लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगता था. खास बात ये है कि अभिरुचि लोगों को भरतनाट्यम सिखाने के लिए थोड़े पैसे लेती हैं. हर साल वो इंडिया आती हैं और देश के लोगों के लिए कैंप लगाती हैं.FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 16:35 IST