NIACL Recruitment 2024 Sarkari Naukri: इंश्योरेंस कंपनी में बहाली निकली है. जिसके तहत कैंडिडेट 62000 सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं. यह भर्तियां न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एनआईएसीएल में असिस्टेंट पदों पर निकली हैं. लेकिन ध्यान दें कि NIACL भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2024 तक है. ऐस में जल्द फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर लें. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनआईएसीएल की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NIACL असिस्टेंट भर्ती के लिए वैकेंसी के तहत 300 पद भरे जाने हैं. इनमें यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली समेत देशभर के 23 राज्यों के पद शामिल हैं. पूरी वैकेंसी डिटेल एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती के नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
NIACL Recruitment 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए चयन प्रक्रियाएनआईएसीएल भर्ती के लिए परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा. एनआईएसीएल असिस्टेंट टियर 1 ऑनलाइन/ प्रारंभिक परीक्षा तिथि 2 मार्च, 2024 होगी. NIACL असिस्टेंट परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
NIACL Recruitment 2024 के लिए योग्यताएनआईएसीएल असिस्टेंट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता के रूप में उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा NIACL असिस्टेंट रजिस्ट्रेशन के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करेंNIACL असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
एनआईएसीएल की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं.
क्विक हेल्प पर क्लिक जाएं, फिर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर भर्ती की लिंक उपलब्ध होगी.
अब नया पेज खुलेगा, जिसमें NIACL असिस्टेंट ऑनलाइन आवेदन की लिंक पर जाएं और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
इसके बाद लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
बता दें कि NIACL असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का शुल्क 850 रूपए निर्धारित है. हांलाकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है. भुगतान केवल डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है.
UPSC Civil Services नोटिफिकेशन जारी, IAS, IPS, IFS समेत इन पदों पर भर्तियां
12वीं पास के लिए क्लर्क की बंपर भर्तियां, इन विभागों में 4000+ वैकेंसी
.Tags: Job news, Sarkari Naukri, Sarkari ResultFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 22:52 IST
Source link