बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में भेड़ियों की दहशत कायम है. अब तक 10 लोगों की जान गई है और 40 से 50 लोग हमले का शिकार हुए हैं. लगभग 55 गांव दहशत में हैं. अब ये अलग-अलग गांव में हर रोज देखे जा रहे हैं. वन विभाग लगातार इन्हें पकड़ने का प्रयास कर रहा है. महसी क्षेत्र में स्थित ग्राम कोटिया में आदमखोर भेड़िए को एक बार नही बल्कि कई बार देखा गया है. इसकी सूचना जब लोग वन विभाग को देते हैं तो वन विभाग अपना ड्रोन लेकर पहुंचता है लेकिन ये भेड़िए ड्रोन में नजर नहीं आते.ग्रामीणों ने बताया डरावना सचमानव रक्त के आदी हो चले आदमखोर भेड़िये अब हर वक्त इंसानी शिकार की तलाश के मौके में रहते है. हालांकि, अब लोगो की सतर्कता और सावधानी की वजह से इन भेड़ियों की दाल गलनी मुश्किल पड़ रही है. इससे भेड़िये अब उग्र होते जा रहे हैं. पहले ये भेड़िये रात के अंधेरे में शिकार पर निकलते थे तो अब ये दिन में ही कई गांवों में चक्कर लगते नजर आ रहे हैं.आखिर ड्रोन में क्यों नहीं आते नजरदरअसल, ग्रामीण जैसे ही इन भेड़ियो को देख कर वन विभाग को सूचना देते हैं और जब वन विभाग की टीमें अपना ड्रोन लेकर पहुंचती हैं तब तक ये शातिर भेड़िए पहुंच से बहुत दूर निकल जाते हैं.वन विभाग ने अब तक कुल पांच भेड़ियों को रेस्क्यू किया है. मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया बचा हुआ भेड़िया जल्द ही पकड़ा जाएगा. वन विभाग की टीम रात-दिन इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में लगी हुई है. जब तक हम इन भेड़ियों को पकड़ नहीं लेंगे तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. पकड़े गए भेड़ियों को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया है.FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 21:35 IST