अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: इंसानों के व्रत रखने के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कानपुर प्राणी उद्यान के वन्य जीव भी एक दिन का व्रत रखते हैं. हफ्ते में एक दिन वन्य जीव को खाना नहीं दिया जाता है. जाने क्या है इसके पीछे की कहानी.कानपुर प्राणी उद्यान के वन्य जीव हर सप्ताह में 1 दिन का व्रत रखते हैं. शेर, चीता, भालू हो या अन्य वन्य जीव हफ्ते में एक दिन खाना नहीं दिया जाता है. इसके पीछे की वजह की बात की जाए तो कानपुर प्राणी उद्यान के उपनिदेशक और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि एक दिन वन्य जीवों को भोजन नहीं दिया जाता है. इसके पीछे की वजह यह है कि ऐसा करने से उनका डाइजेशन ठीक रहता है. क्योंकि चिड़ियाघर में वह ज्यादा घूम फिर नहीं पाते हैं. ऐसे में खाना उनको अत्यधिक मिल जाने पर नुकसान पहुंचता है. जिस वजह से एक दिन का व्रत रखने से उनका डाइजेशन ठीक रहता है.डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि जो वन्य जीव जंगलों में रहते हैं. उनको हफ्ते में कभी-कभी शिकार करने का मौका मिलता है. तभी उनका खाना मिल पाता है और वह जंगलों में घूम फिर लेते हैं, जिससे उनका खाना भी डाइजेस्ट हो जाता है. लेकिन चिड़ियाघर में ऐसा कुछ नहीं होता है. जिस वजह से वन्य जीवों को पेट से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए वन्य जीवों को एक दिन का व्रत करवाया जाता है.FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 10:55 IST