Success Story: जौनपुर के निवासी रत्नेश शर्मा जो कभी टीवीएस कंपनी में प्रोडक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे, जिन्होंने जीवन में एक बड़ा और साहसिक कदम उठाते हुए अपनी नौकरी को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने भीतर छिपे व्यापारी को पहचाना और ‘जौनपुर बेकर्स’ नाम से एक स्टार्टअप की शुरुआत की. आज यह नाम न केवल जौनपुर में बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में भी एक पहचान बन चुका है.