हरदोई. जब उसकी शादी हुई तो उसे बताया गया कि उसके सपनों का राजकुमार इंजीनियर है. शादी खूब धूमधाम से हुई जिसके बाद वो मायके से ससुराल भी गई लेकिन शादी के चंद रोज बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि उसे न्याय के लिये एसपी के पास जाना पड़ा. मामला हरदोई जिला से जुड़ा है.
हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती की शादी 4 माह पहले शाहजहांपुर के रहने वाले शुभम त्रिपाठी से हुई थी. लड़की का कहना है कि दूल्हे को झूठ बोलकर इंजीनियर बताया गया था. शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी, जिसमे युवती के पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार खर्च किया था, साथ ही अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था, मगर उन्हें कहां मालूम था कि जिस बेटी को वह विदा कर रहे हैं उसके साथ कुछ ऐसी घटना हो जाएगी.
ससुराल पहुंच कर हुई ऐसी घटना
हरदोई की युवती जब शादी करके अपनी ससुराल शाहजहांपुर पहुंची तो सुहागरात की रात युवती का पति शुभम त्रिपाठी कुछ बहाना बनाकर बाहर चला गया. इसके बाद कुछ दिन और ऐसा चलता रहा. कुछ दिन बीत जाने के बाद युवती को शक होने पर उसके पति शुभम त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि वह किन्नर है जिसे सुनकर युवती के होश ही उड़ गए. पति के किन्नर होने की जानकारी मिलते ही पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
सास ने जेठ के साथ संबंध बनाने का बनाया दबाव
युवती ने बताया कि उसके पति के किन्नर होने की जानकारी जब उसने अपने पति की मां को दी तो वह अपने बड़े बेटे अभिषेक के साथ सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगी, जिसका विरोध करने पर 23 मार्च 2023 को उसके रूम में युवती की सास मीना, जेठ अभिषेक, पति शुभम व नंदोई आलोक जबर्दस्ती घुस आए और मारपीट करते हुए जेठ अभिषेक के साथ सोने का दबाव बनाने लगे.
फोन कर परिवार वालों को सुनाई आपबीती
युवती ने अपने साथ हो रही नाइंसाफी की पूरी घटना की जानकारी कहीं से मोबाइल मिल जाने पर अपने परिवार को बताई. युवती ने आरोप लगाया कि जब युवती के परिवार वाले उसे लेने पहुंचे तो ससुरालजनों ने तमंचे के बल पर जेवर और रुपयों के साथ फोटो खींच ली वहीं युवती के परिवार ने युवती को पुलिस की मदद से ससुरालजनों के चुंगल से छुड़ाया. ससुरालजनों ने युवती के घर हरदोई आकर यह कहा कि अगर वापस ना आई तो युवती के पिता व भाई को झूठे लूट व 376 के मुकदमों में फंसा दिया जाएगा.
पुलिस से गुहार लगाने पहुंची युवती
हरदोई पुलिस अधीक्षक कार्यालय में युवती ने एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह को तहरीर देकर आपबीती सुनाई वहीं इस मामले में एएसपी का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
.Tags: Bride and groom story, Hardoi News, Marriage news, Transgender, UP newsFIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 22:51 IST
Source link