Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. चहल की क्रिप्टिक पोस्ट भी खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन रिश्ते में खटास की वजह सोशल मीडिया पर धनश्री बनी हुई हैं. जिसकी वजह एक फोटो है जिसमें धनश्री चहल नहीं बल्कि किसी और शख्स के साथ बेहद फ्रैंक नजर आ रही हैं. अनजान शख्स ने धनश्री को पीछे से गले लगा रखा है और इसके लिए फैंस उन्हें जमकर टारगेट कर रहे हैं.
इंस्टा पर किया अनफॉलो
युजवेंद्र चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद से ही दोनों के बीच रिश्ते में खटास के चर्चे और तेज हो गए. हालांकि, साल 2022 से ये सिलसिला शुरू हुआ जब धनश्री ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल से सरनेम से चहल का नाम हटा दिया था. हालांकि, अभी दोनों ने इस मुद्दे पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
फोटो पर हुई चर्चा
तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा की कुछ महीनों पुरानी फोटो जमकर वायरल हो रही है. हालांकि, इस फोटो के लिए धनश्री को पहले भी कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. धनश्री इस शख्स से काफी क्लोज नजर आ रही हैं. एक यूजर ने उनकी यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह बिलकुल भी ठीक नहीं है धनश्री. अगर आप किसी की पत्नी हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपकी जिम्मेदारियाँ सबसे पहले आती हैं फिर आपके दोस्त या जो भी हो. ऐसी महिलाएँ लव लाइफ की हकदार नहीं हैं, शादीशुदा लोगों से दूरी बनाए रखना सीखें.’ इसके अलावा भी कई यूजर्स इस फोटो को ही रिश्ते में खटास की वजह मान रहे हैं.
(@Abhishekrjn15au) January 4, 2025
(@AbhiTiw39925637) January 4, 2025
(@MogaliReports) January 4, 2025
कौन है ये शख्स?
अब सवाल उठता है कि आखिर ये शख्स कौन है जिसके साथ धनश्री शादी के बाद इतनी फ्रैंक नजर आ रही हैं. यह एक कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर हैं. धनश्री डांस एक रियलटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया था तब यह तस्वीर वायरल हुई थी. ट्रोल होने पर धनश्री ने उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया था. अब तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री के साथ प्रतीक भी लपेटे में आ चुके हैं.
चहल-धनश्री ने की थी लव मैरिज
चहल और धनश्री की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है. लॉकडाउन में दोनों रिलेशन में आए. इसके बाद एक-दूसरे को कुछ दिनों तक डेट करने के बाद 2020 में शादी रचा ली. लेकिन अब 4 साल बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास के चर्चे तेज हो चुके हैं.