आजमगढ़: बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. परीक्षा की तैयारी में लगे हुए बच्चों को इंग्लिश के पेपर की तैयारी में तरह-तरह की दिक्कतें आती हैं. कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो इंग्लिश के पेपर से डरते हैं. उन्हें इंग्लिश सब्जेक्ट का काफी ज्यादा फियर यानी डर होता है. इंग्लिश के पेपर को तैयार करते वक्त कुछ बातें दिमाग में रखना बेहद जरूरी होता है. इंग्लिश एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें लिट्रेचर और पोएट्री के साथ-साथ ग्रामेटिकल पोर्शन को भी कवर करना होता है. ऐसे में इंग्लिश के सिलेबस को सही ढंग से कैसे तैयार करें. इस बारे में हम आपको आजमगढ़ के मशहूर इंग्लिश टीचर के बताए हुए टिप्स बताने जा रहे हैं.प्लान के तहत सिलेबस को करें कवरपरीक्षा की तैयारी की टिप्स देते हुए आजमगढ़ के मशहूर इंग्लिश टीचर विशाल भारती (पट्टू सर) ने बताया कि इंग्लिश सब्जेक्ट की प्रिपरेशन करते वक्त बच्चों को हमेशा हर चैप्टर को तैयार करने के बाद उसे समराइज करते हुए कंप्लीट करना चाहिए. इससे चैप्टर के बारे में सटीक जानकारी हो जाती है और परीक्षा में पूछे गए सवालों का आंसर लिखने में आसानी होती है. उन्होंने बताया कि इंग्लिश लिटरेचर के पोएट्री सेक्शन को तैयार करते वक्त उसका सेंट्रल आईडिया क्या है, लेखक ने इसे किस संदर्भ में लिखा है इस चीज की जानकारी होना बेहद आवश्यक होता है.लिखने की ज्यादा से ज्यादा करें प्रैक्टिसअंग्रेजी के टीचर ने बताया कि हर चैप्टर को कंप्लीट करने के बाद बच्चों को दिमाग में यह चीज ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी चाहिए कि इस चैप्टर से किस तरह के क्वेश्चंस को फ्रेम किया जा सकता है और इसके आंसर क्या हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को लिखने की प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए क्योंकि, कभी-कभी बच्चे जानकारी होने के बावजूद भी उसे सही ढंग से लिख नहीं पाते हैं. ऐसे में अगर वह लिखने की प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करते हैं तो वह एग्जाम में बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं.वोकैबलरी करें मजबूतपट्टू सर बताते हैं की इंग्लिश के पेपर को तैयार करते समय वोकैबलरी का विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए. कभी कभी ऐसा भी होता है कि बच्चे क्वेश्चंस को सही ढंग से समझ नहीं पाते हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह उनकी वोकैबलरी का कमजोर होना होता है. ऐसे में बच्चों को अपने वोकैबलरी को सही ढंग से तैयार करना चाहिए ताकि एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न को सही तरह से समझ कर उसका आंसर लिखा जा सके. उन्होंने बताया कि अगर इंग्लिश को सही ढंग से तैयार किया जाए यह हर सब्जेक्ट की तरह ही बिल्कुल आसान सब्जेक्ट हो सकती है.FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 23:50 IST