नई दिल्ली: सारी दुनिया पर इस समय एशेज का खुमार छाया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडीलेड ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. इंग्लैंड का एक घातक खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिससे इंग्लैंड की टीम मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है.
इंग्लैंड की टीम को लगा झटका
इंग्लैंड की टीम पहला एशेज टेस्ट मैच हार चुकी है. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी वह मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन खेल शुरू होने से पहले वार्म अप के दौरान चोटिल हो गए और क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे. रविवार को खेल शुरू होने से पहले रूट जब नेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके पेट में गेंद लगी. टीम के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड की चिकित्सा टीम उनकी चोट का आकलन कर रही है.’
England captain Joe Root will not be on the field at the start of play today after being hit in the abdomen during throw downs in the warm-up before play. He is currently being assessed by the England medical team #Ashes
— December 19, 2021
ये खिलाड़ी बना कप्तान
इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी और कप्तान जो रूट चोटिल हो गए हैं. वह फिल्डिंग करने भी नहीं उतरे. उनकी जगह तूफानी बल्लेबाज बेन स्टोक्स को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है. पहला टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में भी हार बचाने के लिए जूझ रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 473 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर बनाया.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच धमाकेदार अंदाज में जीत लिया था. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया. मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक लगाया और डेविड वॉर्नर ने अपने शतक से पांच रनों से चूक गए. वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी 93 रनों की पारी खेली. इन बल्लेबाजों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने 473 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया है.