इंग्लैंड ने पाकिस्तान से छीन लिया टी20 वर्ल्ड कप, ये रहा फाइनल मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट| Hindi News

admin

Share



ENG vs PAK Final: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए, जो इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है. शाहीन शाह अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ पारी के 16वें ओवर में पहली गेंद डालने के बाद घुटने की समस्या के कारण मैदान से बाहर चले गए. 
इंग्लैंड ने पाकिस्तान से छीन लिया टी20 वर्ल्ड कप
शाहीन शाह अफरीदी जब मैदान से बाहर गए तो उनके 1.5 ओवर बाकी थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वह दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए. इंग्लैंड की टीम को उस समय 4.5 ओवर में 41 रनों की दरकार थी. अगर उस वक्त शाहीन शाह अफरीदी फिट होते और उन्होंने अपने 1.5 ओवर पूरे कर लिए होते तो इंग्लैंड के लिए बहुत मुश्किल हो जाती. 
Stokes does it again!
Congratulations to England, #T20WorldCup Champions!
Iconic moments like this will be available as officially licensed ICC digital collectibles with @0xFanCraze.
Visit https://t.co/8TpUHbyGW2 today to see if this could be a Crictos of the Game. pic.twitter.com/Kt5TWuYO1L
— ICC (@ICC) November 13, 2022
ये रहा फाइनल मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट
शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने के बाद इफ्तिखार अहमद, हारिस रउफ और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3.5 ओवर डाले और उन्होंने मिलकर 41 रन लुटा दिए. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए और मोईन अली ने भी 19 रन बनाकर बेन स्टोक्स का बेहतरीन साथ निभाया. 
इंग्लैंड के नाम अब तीन-तीन वर्ल्ड कप 
बेन स्टोक्स ने एक ओवर बाकी रहते मैच फिनिश कर दिया और इंग्लैंड को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बना दिया. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2010 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. साल 2019 में इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इंग्लैंड ने फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दे दी. पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल किया.
(With PTI Inputs)




Source link