India vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने इस मैच को 7 विकेट से आसानी से जीत लिया है. ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम ने लगातार 7वीं बार टी20 मैच जीता है. अब सूर्या एंड कंपनी इंग्लैंड के एक वेन्यू पर लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच महारिकॉर्ड से महज 2 कदम दूर है. आगे चलकर टीम इंडिया ईडन गार्डन्स में एक और टी20 मुकबला जीत जाती है तो इंग्लैंड टीम का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
11 साल में लगातार 8 जीत
इंग्लैंड की टीम ने कार्डिफ में 2010 से 2021 तक लगातार 8 टी20 मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम है जिसने कराची के मैदान पर 2008 से 2021 तक लगातार 7 टी20 मैच जीते. अब इस लिस्ट में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है जिसने ईडन गार्डन्स में लगातार 7 टी20 जीत लिए हैं.
सीरीज में 1-0 की बढ़त
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. अर्शदीप ने शुरुआती 15 मिनट में ही टीम इंडिया को 2 विकेट दिला दिए. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपना जलवा बिखेरा और 3 बल्लेबाजों को जाल में फंसाया. इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के अर्धशतक की बदौलत जैसे-तैसे इंग्लैंड टीम 132 के स्कोर तक पहुंची.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: ‘पहली गेंद से शॉट लगाओ…’ क्या है अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग का राज, मैच के बाद बताई कहानी
अभिषेक शर्मा बने वन मैन आर्मी
टीम इंडिया की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा साबित हुए. उन्होंने महज 34 गेंद में 79 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे. संजू सैमसन ने भी दमदार शुरुआत की थी, लेकिन 26 के स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे. अब दोनों टीमें अगला टी20 मैच चेन्नई में 25 जनवरी को खेलेंगी.