इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पुजारा की जरूरत, गिल को बैठना होगा Playing 11 से बाहर?| Hindi News

admin

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पुजारा की जरूरत, गिल को बैठना होगा Playing 11 से बाहर?| Hindi News



India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हैदराबाद में 25 जनवरी से होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है. इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है जो स्पिन गेंदबाजी खेलने में माहिर हैं.
टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पुजारा की जरूरत  चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप A मैच में 243 रनों की नाबाद पारी खेली है.चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्शन के लिए दावा होका है. चेतेश्वर पुजारा को अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाता है तो ये फायदे का सौदा साबित हो सकता है. चेतेश्वर पुजारा को घरेलू हालात में स्पिन गेंदबाजी खेलने में महारथ हासिल है. ऐसे में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर बैठाकर अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. 
गिल को बैठना होगा Playing 11 से बाहर
शुभमन गिल बतौर नंबर-3 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. शुभमन गिल को जून-जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे से ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई थी. टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल ने अभी तक 7 पारियां खेली हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 6, 10, 29*, 2, 26, 36 और 10 रन के स्कोर बनाए हैं. नंबर-3 पर शुभमन गिल की नाकामी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने अब कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. टीम इंडिया को नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा के अनुभव की कमी खल रही है. ऐसे में शुभमन गिल को Playing 11 से बाहर करके ही चेतेश्वर पुजारा के लिए जगह बनाई जा सकती है, क्योंकि ओपनिंग में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जगह तय मानी जा रही है.  
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 25-29 जनवरी, सुबह 9.30 बजे से, हैदराबाद 
दूसरा टेस्ट मैच, 2-6 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, विशाखापत्तनम 
तीसरा टेस्ट मैच, 15-19 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, राजकोट  
चौथा टेस्ट मैच, 23-27 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, रांची
पांचवां टेस्ट मैच, 7-11 मार्च, सुबह 9.30 बजे से, धर्मशाला



Source link