IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा महारिकॉर्ड कर सकते हैं. इस महारिकॉर्ड को अभी तक भारत के केवल तीन बल्लेबाज ही बना पाए हैं. विराट कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 152 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले बल्लेबाजों में केवल जो रूट और स्टीव स्मिथ ही 9,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने में कामयाब रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली रचेंगे इतिहासअगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 152 रन बना लेते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज होंगे. विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 8,848 रन बनाए हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने दुनिया में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाए है.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर – 15,921 रन
2. राहुल द्रविड़ – 13,288 रन
3. सुनील गावस्कर – 10,122 रन
4. विराट कोहली – 8,848 रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज
1. जो रूट (इंग्लैंड) – 11,416 रन
2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 9527 रन
3. विराट कोहली (भारत) – 8,848 रन
4. केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) – 8,263 रन
25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हैदराबाद में 25 जनवरी से होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 25-29 जनवरी, सुबह 9.30 बजे से, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट मैच, 2-6 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, विशाखापत्तनम
तीसरा टेस्ट मैच, 15-19 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, राजकोट
चौथा टेस्ट मैच, 23-27 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, रांची
पांचवां टेस्ट मैच, 7-11 मार्च, सुबह 9.30 बजे से, धर्मशाला