इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है, जिसके लिए उन पर इस टूर्नामेंट में खेलने पर 2 साल का बैन लग सकता है. यह लगातार दूसरा सीजन है जब इंग्लैंड के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने आईपीएल के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा है. इसके लिए उन्होंने फ्रैंचाइजी और उसके समर्थकों से माफी मांगी.
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने तोड़ा IPL का बड़ा नियम
हैरी ब्रूक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने आईपीएल के अगले सीजन से हटने का बहुत मुश्किल फैसला किया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं. यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं.’
देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता
हैरी ब्रूक ने कहा, ‘इसके लिए मुझे अपने अब तक के करियर के सबसे व्यस्त दौर के बाद तरोताजा होने के लिए समय चाहिए. मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता हूं, लेकिन मुझे वह करना होगा जो मुझे लगता है कि सही है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है और मेरा पूरा ध्यान इसी पर है.’
हैरी ब्रूक पर लग सकता है 2 साल का बैन
हैरी ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के कारण आईपीएल के पिछले सीजन से भी नाम वापस ले लिया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के आईपीएल से जुड़े नियमों के अनुसार अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में चुने जाने के बाद अनफिट नहीं होने की स्थिति में इस टूर्नामेंट में नहीं खेलता है तो उस पर आईपीएल में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
क्या कहते हैं आईपीएल के नियम?
बीसीसीआई के पिछले साल टीमों के साथ साझा किए गए दस्तावेज के अनुसार, ‘कोई भी (विदेशी) खिलाड़ी जो नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध घोषित करता है तो उसे दो सीजन के लिए आईपीएल और आईपीएल नीलामी में भाग लेने से बैन कर दिया जाएगा.’