इंडियन ऑयल में नौकरी की भरमार, नहीं देना है कोई एग्जाम, शानदार होगी सैलरी

admin

द‍िल्‍लीवालों के ल‍िए क्‍या है BJP का प्‍लान? लेकिन एक बात तो तय समझ‍िए

Last Updated:February 13, 2025, 16:00 ISTSarkari Naukri Indian Oil IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल में नौकरी (Govt Jobs) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ…और पढ़ेंIndian OIL IOCL Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.हाइलाइट्सइंडियन ऑयल में बंपर वैकेंसी निकली है.बिना परीक्षा के इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 है.IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. इसके लिए इंडियन ऑयल ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेडों में अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 3 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 457 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इंडियन ऑयल की यह भर्ती IOCL के पांच प्रमुख पाइपलाइन क्षेत्रों – पूर्वी (ERPL), पश्चिमी (WRPL), उत्तरी (NRPL), दक्षिणी (SRPL) और दक्षिण-पूर्वी (SERPL) में स्थित विभिन्न स्थानों पर की जाएगी.

इंडियन ऑयल में नौकरी पाने की योग्यताIOCL भर्ती 2025 के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

इंडियन ऑयल में नौकरी पाने की आयु सीमाआवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु: 18 वर्षअप्लाई करने के लिए अधिकतम आयु: 24 वर्ष

इंडियन ऑयल में ऐसे मिलेगी नौकरीIOCL ने इस भर्ती में चयन प्रक्रिया को बिना किसी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के पूरा करने का निर्णय लिया है. चयन प्रक्रिया पूरी तरह से एकेडमिक योग्यता के आधार पर होगी. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट उनके शैक्षणिक अंकों के प्रतिशत के अनुसार तैयार की जाएगी. यह लिस्ट पोर्टल में पंजीकृत उम्मीदवारों में से तैयार की जाएगी, जो नोटिफाइड योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIOCL Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकIOCL Recruitment 2025 नोटिफिकेशन

चयन होने पर मिलेगा स्टाइपेंड और लाभIOCL भर्ती 2025 के तहत चयनित अपरेंटिस को स्टाइपेंड मिलेगा, जिसका दर अपरेंटिस अधिनियम, 1961/1973 और अपरेंटिस नियम, 1992/2019 के तहत तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें…NEET में हासिल की 24वीं रैंक, मिला 720 में से 706 अंक, अब इस टॉप मेडिकल कॉलेज से किया MBBSIIT से पढ़ाई करता है बेटा, फीस भरने के लिए चलाता है ऑटो, होटल में नहीं दी एंट्री! अरबपति ने बताई वजह
First Published :February 13, 2025, 16:00 ISThomecareerइंडियन ऑयल में नौकरी की भरमार, नहीं देना है कोई एग्जाम, शानदार होगी सैलरी

Source link