IOB Recruitment 2024: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश में इधर-उधर भटक रहे हैं, तो आपके लिए शानदार अवसर है. अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित योग्यता है और आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, तो इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2024 के जरिए JMG स्केल I में अधिकारी और क्लर्क कैडर के लिए बहाली की जाने वाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है.
इंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2024 के जरिए कुल 16 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में रूचि रखते हैं, तो इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो 13 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.
इंडियन ओवरसीज बैंक में इन पदों पर होगी बहालीबास्केटबॉल: 4 पदहॉकी: 4 पदवॉलीबॉल: 4 पदक्रिकेट: 4 पदकुल पदों की संख्या: 16
इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी पाने की आयुसीमाजो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे है, तो उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए.
इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्लाई करने की आवश्यक योग्यताइंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
बैंक में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्कSC/ST उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये (GST सहित)अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 750 रुपये (GST सहित)
चयन होने पर मिलेगी सैलरीअधिकारी (JMG स्केल I): 48,480 रुपये से 85,920 रुपये (अनुभव के साथ बढ़ने वाला वेतनमान)क्लर्क कैडर: 24,050 रुपये से 64,480 रुपये (अनुभव के साथ बढ़ने वाला वेतनमान)यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIOB Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकIOB Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे मिलती है बैंक में नौकरीचयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगीआवेदनों की स्क्रीनिंगसेलेक्शन ट्रायल का आयोजनइंटरव्यू (केवल अधिकारी पद के लिए)
ये भी पढ़ें…IIT से बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलेगा एडमिशन, पढ़ें यहां तमाम डिटेलहरियाणा जेल विभाग परीक्षा रिजल्ट haryanaprisons.gov.in पर जारी, ऐसे करें आसानी से चेक
Tags: Bank Job, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 17:42 IST