‘इंडियन नाईट राइडर्स बना दिया…’ गंभीर का ‘मूड स्विंग’? 2 फैसले लेकर फैंस के जख्म पर ठोकी कील| Hindi News

admin

'इंडियन नाईट राइडर्स बना दिया...' गंभीर का 'मूड स्विंग'? 2 फैसले लेकर फैंस के जख्म पर ठोकी कील| Hindi News



ICC Champions Trophy India Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का फाइनल स्क्वाड सामने आ चुका है. फैंस को बैड न्यूज ही मिली, जसप्रीत बुमराह स्क्वाड से बाहर हो गए. लेकिन गौतम गंभीर के 2 फैसलों ने फैंस के इस जख्म पर कील ठोक दी है. सबसे बड़ा सवाल यशस्वी जायसवाल हैं जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप करना पॉलिटिक्स बताया जा रहा है. जायसवाल पिछले महीने चुने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वनडे डेब्यू करवाकर दरकिनार कर दिया गया है.
जायसवाल ने खेला एक मैच
यशस्वी जायसवाल ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर रखी है. टेस्ट में इस खिलाड़ी ने रनों का अंबार लगाया तो टी20 में भी विरोधी टीमों में दहशत पैदा कर दी थी. जिसके चलते उन्हें वनडे में भी डेब्यू करवाने का प्लान बनाया गया. चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जायसवाल को चुना गया. पहले मैच में उन्हें डेब्यू कराया लेकिन उस मैच में जायसवाल के बल्ले से 15 रन निकले. इसके बाद उन्हें अगले मैच से बाहर किया गया और अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी उनका पत्ता कट गया है.
हर्षित राणा को किया शामिल
यशस्वी ही नहीं, हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया गया. उन्हें बुमराह की जगह मौका मिला जिसपर फैंस भड़क उठे हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह बाहर होते हैं तो अर्शदीप सिंह या फिर मोहम्मद सिराज स्क्वाड का हिस्सा होंगे. लेकिन फैसला सोच से परे रहा, राणा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. उन्होंने दो मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. फैंस का गुस्सा फूट चुका है और गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘गंभीर ने इंडियन क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने इसे इंडियन नाईट राइडर्स बना दिया है.’
(@imalogistician) February 11, 2025

(@cricketall10) February 11, 2025

ये भी पढ़ें… IND vs ENG: विराट कोहली होंगे फ्लॉप… अहमदाबाद में चल रहा ये ‘नंबर गेम’, पड़ा रनों का सूखा
बीसीसीआई ने दिया अपडेट
11 जनवरी की रात बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड को लेकर बड़ा अपडेट दिया. जसप्रीत बुमराह पीठ की इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. उन्हें हर्षित राणा ने रिप्लेस किया जबकि  जायसवाल के स्थान पर 33 साल के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा शिवम दुबे भी टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे.
(@CricCrazypiyush) February 11, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती



Source link