indian womens badminton team in quarter finals beat china asia team championships pv sindhu | Asia Team Championships: पीवी सिंधू की शानदार वापसी, भारत ने चीन को 3-2 से रौंदा; क्वॉर्टर-फाइनल में एंट्री

admin

indian womens badminton team in quarter finals beat china asia team championships pv sindhu | Asia Team Championships: पीवी सिंधू की शानदार वापसी, भारत ने चीन को 3-2 से रौंदा; क्वॉर्टर-फाइनल में एंट्री



PV Sindhu: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने चोट के चार महीने बाद वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (BATC) के महिला कम्पटीशन में चीन की मजबूत टीम को 3-2 से हराया. ग्रुप W में सिर्फ दो टीम होने के कारण पहले मुकाबले से पूर्व ही भारत की नॉकआउट में जीत सुनिश्चित थी, लेकिन टीम ने टॉप वरीय चीन को हराकर शान से नॉकआउट में एंट्री ली. 
फ्रेंच ओपन में चोटिल हुईं थी सिंधू पिछले साल फ्रेंच ओपन के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण पीवी सिंधू बैडमिंटन कोर्ट से दूर थीं. अब उन्होंने वापसी करते हुए अपने से बेहतर रैंकिंग वाली चीन की हेन युई को 40 मिनट में 21-17 21-15 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट 28 साल की सिंधू की वर्ल्ड रैंकिंग 11 है, जबकि हेन युई की दुनिया की आठवीं नंबर की खिलाड़ी हैं.
पिछड़ गया था भारत 
तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को इसके बाद ल्यु शेंग शु और टेन निंग की जोड़ी के खिलाफ 19-21 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि अस्मिता चालिहा भी दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी वैंग झी यी के खिलाफ 13-21 15-21 से हार गई जिससे तीन मैच के बाद भारत 1-2 से पिछड़ गया. 
निर्णायक मुकाबले में मिली जीत
त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने ली यी जिंग और लुओ शू मिन की जोड़ी को एक घंटे और नौ मिनट में 10-21 21-18 21-17 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई. निर्णायक मुकाबले में दुनिया की 472वें नंबर की अनमोल खरब ने 149वें नंबर की वू लियो यू को एक घंटे और 17 मिनट में 22-20 14-21 21-18 से हराकर भारत की जीत पक्की की. भारतीय पुरुष टीम बुधवार को ग्रुप ए लीग मैच में हांगकांग से भिड़ेगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link