नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल जयपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है. प्नेस कांफ्रेंस में बने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की चुनौतियों को लेकर बात की है. उन्होंने टीम संयोजन को लेकर भी बात की है.
रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने टीम इंडिया के भविष्य को लेकर भी बात की है. न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी20 सीरीज से रेस्ट ले लिया है. उनकी जगह पेसर टिम साउदी टीम की अगुवाई करेंगे. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘टीम के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे.