indian team practice matches schedule before womens t20 world cup start ind vs pak match date | T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को खेलने हैं वॉर्म अप मैच, इन दो धाकड़ टीमों से मुकाबला; जानें शेड्यूल

admin

indian team practice matches schedule before womens t20 world cup start ind vs pak match date | T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को खेलने हैं वॉर्म अप मैच, इन दो धाकड़ टीमों से मुकाबला; जानें शेड्यूल



India Warm Up Match Schedule, Women’s T20 World Cup : भारत महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले दुबई में दो अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यह घोषणा की. भारत 29 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, जबकि हरमनप्रीत कौर की टीम एक अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी 10 टीम दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी. 
पाकिस्तान-स्कॉटलैंड से शुरुआत
अभ्यास मुकाबलों की शुरुआत 28 सितंबर को पाकिस्तान और स्कॉटलैंड तथा श्रीलंका और बांग्लादेश मैच के साथ होगी. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 29 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और फिर एक अक्टूबर को दुबई में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा. अभ्यास मैच 20 ओवर के होंगे और इन्हें टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों का दर्जा हासिल नहीं होगा, जिससे प्रत्येक टीम को अपने सभी 15 खिलाड़ियों को मुकाबले में उतारने की अनुमति होगी. 
एक-दूसरे से नहीं भिड़ेंगी ग्रुप की टीमें
किसी भी ग्रुप की दो टीम अभ्यास मैच के दौरान एक दूसरे से नहीं भिड़ेंगी. भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश को जगह मिली है. 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट को बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए यूएई में शिफ्ट किया गया है. 
अभ्यास मुकाबलों का शेड्यूल
28 सितंबर: पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड (सेवेंस, दुबई) 28 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (आईसीसीए 1, दुबई) 29 सितंबर: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (सेवेंस, दुबई) 29 सितंबर: भारत बनाम वेस्टइंडीज (आईसीसीए 2, दुबई) 29 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (आईसीसीए 1, दुबई) 30 सितंबर: श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड (सेवेंस, दुबई) 30 सितंबर: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (आईसीसीए 2, दुबई) 1 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (सेवेंस, दुबई) 1 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (आईसीसीए 2, दुबई) 1 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (आईसीसीए 1, दुबई)
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.



Source link