indian team for champions trophy 2025 will be announced on 18 january ajit agarkar rohit sharma will attend pc | हो गया कन्फर्म! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस दिन OUT होगी भारत की टीम, रोहित-अगरकर करेंगे PC

admin

indian team for champions trophy 2025 will be announced on 18 january ajit agarkar rohit sharma will attend pc | हो गया कन्फर्म! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस दिन OUT होगी भारत की टीम, रोहित-अगरकर करेंगे PC



Indian Team Announcement for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. हाइब्रिड मॉडल के तहत 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस ICC इवेंट के लिए 6 टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. भारत और पाकिस्तान ने अपनी टीमों की घोषणा अभी तक नहीं की है. हालांकि, अब भारतीय टीम के ऐलान की डेट सामने आ गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 18 जनवरी को आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने वाला है.
भारतीय टीम का होगा ऐलान
टीम का ऐलान चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुवाई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया जाएगा, जिसमें वह चुने गए खिलाड़ियों और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए बनाई गई रणनीतियों के बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा चैंपियंस ट्रॉफी टीम के साथ ही किए जाने की संभावना है.
भारत-पाकिस्तान में होगी महाजंग
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें चार-चार के दो ग्रुप में एक दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल तक 12 ग्रुप-स्टेज मैच होंगे. सबसे प्रतीक्षित मैचों में से एक भारत और पाकिस्तान की टक्कर है, जो 23 फरवरी को दुबई में होगी. भारत के ग्रुप-स्टेज शेड्यूल में बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग मैच के अलावा 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मार्की मुकाबला और उसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच शामिल है. टूर्नामेंट 19 फरवरी को शुरू होगा और 8 मार्च को फाइनल में समाप्त होगा.
कैसी होगी भारतीय टीम?
भारत और पाकिस्तान ही दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीमों की घोषणा नहीं की है. बीसीसीआई की ओर से देरी कथित तौर पर जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण हुई है. हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में बुमराह को पीठ में चोट लग गई थी. सिडनी में टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल होने के बाद बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया था. हालांकि, बीसीसीआई ने उनकी चोट की गंभीरता की पुष्टि नहीं की, लेकिन बुमराह ने उस मैच में आगे गेंदबाजी नहीं की जिसमें भारत छह विकेट से हार गया था. देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.
यह देखना अभी बाकी है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति बुमराह को फिर से मैदान पर उतारने का जोखिम उठाती है या नहीं. दूसरी ओर, घुटने की चोट के कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुलदीप यादव को नहीं चुना. हालांकि, बाएं हाथ का यह स्पिनर चोट से उबर चुका है. वह वनडे सीरीज से पहले अपने ट्रेनिंग के वीडियो शेयर कर रहे हैं. 
यह देखना भी दिलचस्प होगा कि सीनियर चयन समिति करुण नायर को चुनेगी या नहीं, जो विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं. नायर ने 7 पारियों में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को है, जिस दिन भारतीय टीम की घोषणा होनी है. नायर अपनी पूर्व टीम कर्नाटक के खिलाफ फाइनल में विदर्भ की अगुआई करेंगे. 



Source link