Indian team announced for ODI series against England Jasprit Bumrah out Harshit Rana gets chance | India Squad for England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे बुमराह, इस बॉलर को मिला मौका, देखें स्क्वॉड

admin

Indian team announced for ODI series against England Jasprit Bumrah out Harshit Rana gets chance | India Squad for England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे बुमराह, इस बॉलर को मिला मौका, देखें स्क्वॉड



India Squad for England ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर ने मुंबई में शनिवार (18 जनवरी) को टीम की घोषणा की. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ थे. इंग्लैंड की टीम 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. उसके बाद 6, 9 और 12 फरवरी को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.
तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका
भारत पिछले साल सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेल पाया था. श्रीलंका में उसे 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. 19 फरवरी से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज टीम के लिए काफी अहम है. इस सीरीज आईसीसी के इस टूर्नामेंट की तैयारियों को टीम अंतिम रूप देगी.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या क्यों नहीं बने उपकप्तान? भड़का दिग्गज विकेटकीपर, BCCI पर उतारा गुस्सा
टीम सेलेक्शन में क्या खास?
हर्षित राणा को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, वह सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ही जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेंगे. बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट होने का समय दिया गया है. चयन समिति ने वनडे में शुभमन गिल को उपकप्तान के तौर पर बरकरार रखा है. वह श्रीलंका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में भी उपकप्तान थे. इस पद के लिए ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या भी रेस में थे. लेकिन इन खिलाड़ियों के नाम पर विचार नहीं हुआ.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें: BCCI ने चली तगड़ी चाल, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलेगा ये विध्वंसक खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल
6 फरवरी- पहला वनडे- नागपुर- दोपहर 1:30 बजे.9 फरवरी- दूसरा वनडे- कटक- दोपहर 1:30 बजे.12 फरवरी- तीसरा वनडे- अहमदाबाद- दोपहर 1:30 बजे.



Source link