Indian Sports administrator former cm Bhupinder Singh Hooda says thinking to file defamation case against WFI chief | Wrestling: खेल जगत के इस बड़े अधिकारी के खिलाफ दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा? पूर्व CM ने दी ‘चेतावनी’

admin

Share



Case Against WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख और लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है. यह बात हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कही है. बृजभूषण शरण को महासंघ के प्रमुख पद से हटाने को लेकर कई दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. 
‘बेटे और खुद का नाम घसीटा’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद में कथित तौर पर उनका और बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नाम घसीटने पर वह इस खेल प्रशासक के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने पर विचार कर रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग भी दोहराई. बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया जैसे देश के कुछ शीर्ष पहलवानों ने सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने और ‘तानाशाह’ की तरह काम करने का आरोप लगाया गया है.
WFI प्रमुख ने लिया था नाम
रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सिंह ने अनावश्यक रूप से इस मामले में उन्हें और उनके बेटे तथा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम घसीटा है. उन्होंने कहा कि वह डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले एक टीवी चैनल से बात करते हुए डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा था, ‘विरोध करने वाले खिलाड़ी कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा के हाथों का खिलौना बन गए हैं. कांग्रेस ने लगभग तीन दशक पहले भी इस तरह की साजिश मेरे खिलाफ रची थी.’
बताया था साजिश
गोंडा से मौजूदा सांसद ने कहा, ‘मैंने पहले ही बताया था कि यह साजिश है और इसके पीछे बड़ी ताकत हैं. अब ये ताकतें खुलकर सामने आ रही हैं.’ अब हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी देश का गौरव हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उन पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि संदीप सिंह इस्तीफा दें.’ (Input: PTI)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link