नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच संचालित होने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों (Trains) की रनिंग तारीखों में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. रेलवे प्रशासन की ओर से इन ट्रेनों के संचालन को लेकर दी गई पूर्व की सूचनाओं में फेरबदल किया गया है. परिचालनिक कारणों से इन ट्रेनों के रनिंग डेट को आगे बढ़ाने का निर्णय भी लिया है.
Indian Railways: छत्तीसगढ़ का सफर होगा और आसान, रेलवे इन ट्रेनों में वेटिंग दूर करने के लिए कर रहा ये खास इंतजाम, जानें सबकुछ
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक जोनल रेलवे ने पूर्व में दी गयी सूचना के अनुसार चलायी जाने वाली ट्रेनों के संचलन तिथि में परिचालनिक कारणों से संशोधन करने का निर्णय लिया है जोकि निम्नानुसार प्रभावी होगा:-
-05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 अगस्त, 2022 के स्थान पर 12 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.
-05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 अगस्त, 2022 के स्थान पर 12 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.
-05036 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 06 अगस्त, 2022 के स्थान पर 13 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.
-05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 06 अगस्त, 2022 के स्थान पर 13 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.
-15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2022 के स्थान पर 15 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.
-15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 के स्थान पर 16 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.
इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर की गई पूर्व घोषणा में कुछ बदलाव किया है. रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन 07 अगस्त के स्थान पर अब 14 अगस्त से सप्ताह में 05 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलायी जायेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railwayFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 20:59 IST
Source link