नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से रेलयात्रियों की सुविधा के लिए सीतापुर और शाहजहांपुर के बीच अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यात्री जनता की सुविधा हेतु 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (Sitapur-Shahjahanpur Unreserved Special Train) का संचलन 05 अगस्त से प्रतिदिन किया जायेगा. इस ट्रेन में यात्री जनता को कोविड-19 के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेन संख्या 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 अगस्त से प्रतिदिन सीतापुर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में सीतापुर कचहरी से 09.39 बजे, सीतापुर सिटी से 10.00 बजे, हेमपुर से 10.16 बजे, महोली से 10.29 बजे, नेरी से 10.41 बजे, माइकलगंज से 10.51 बजे, जहानीखेरा से 11.05 बजे, जंगबहादुरगंज से 11.16 बजे, उंचौलिया से 11.29 बजे, बरतरा से 11.39 बजे, रोजा से 12.15 बजे तथा शाहजहांपुर कचहरी से 12.25 बजे छूटकर शाहजहांपुर 12.35 बजे पहुंचेगी.
Indian Railways: करीमुद्दीनपुर-यूसुफपुर रेल रूट पर अब फर्राटा भरेंगी ट्रेनें, कल होगा ट्रायल रन, CRS करेंगे निरीक्षण
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05 अगस्त से प्रतिदिन शाहजहांपुर से 14.45 बजे प्रस्थान करेगी जोकि मार्ग में शाहजहांपुर कचहरी से 14.50 बजे, रोजा से 15.00 बजे, बरतरा से 15.16 बजे, उंचौलिया से 15.26 बजे, जंगबहादुर गंज से 15.39 बजे, जहानीखेरा से 15.50 बजे, माइकलगंज से 16.04 बजे, नेरी से 16.14 बजे, महोली से 16.26 बजे, हेमपुर से 16.55 बजे, सीतापुर सिटी से 17.27 बजे तथा सीतापुर कचहरी से 17.43 बजे छूटकर सीतापुर 17.55 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railwayFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 21:30 IST
Source link