Indian Railways IRCTC 01473 Mathura Jaipur passenger train back on track after 688 days Govardhanji journey became easy rjsr

admin

Indian Railways IRCTC 01473 Mathura Jaipur passenger train back on track after 688 days Govardhanji journey became easy rjsr



दौसा. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण पूर्व में बंद हुआ ट्रेनों का संचालन अब धीरे-धीरे पूरी तरह से पटरी पर आने लगा है. इसी कड़ी में करीब 688 दिन से बंद पड़ी इलाके की लाइफ लाइन (Life line) कही जाने वाली गाड़ी संख्या 01473 मथुरा-जयपुर पैसेंजर ट्रेन (Mathura-Jaipur Passenger Train) आज फिर से पटरी पर दौड़ पड़ी. मथुरा- जयपुर फास्ट पैसेंजर ट्रेन गत 22 मार्च 2020 से बंद थी. कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू (Public Curfew) की अपील की थी. उस अपील के दिन से ही इस ट्रेन का संचालन बंद हो गया था. लेकिन आज यह ट्रेन भी पटरी पर आ गई. इससे इसमें नियमित रूप से सफर करने वाले और अन्य यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
इस ट्रेन के बंद होने से दौसा और बांदीकुई सहित अलवर जिले के लिए दोपहर के समय जयपुर जाने के लिए कोई ट्रेन भी नहीं मिल पाती थी. वहीं गोवर्धन जी जैसे धार्मिक स्थल के लिए भी कोई ट्रेन नहीं थी. लेकिन आज 688 दिन बाद इस ट्रेन का पुनः संचालन शुरू कर दिया गया है. खास बात यह है कि यह ट्रेन छोटे और बड़े सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकती है।
जयपुर और मथुरा से यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूलरेलवे प्रबंधन के अनुसार गाड़ी संख्या 01473 मथुरा-जयपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से प्रतिदिन मथुरा से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर 10.20 बजे अलवर होते हुए दोपहर में 2.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04174 जयपुर-मथुरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से रोजाना जयपुर से दोपहर 3.05 बजे रवाना होकर रात 7.15 बजे अलवर पहुंचेगी. वहां से रवाना होकर यह रात 10.20 बजे मथुरा पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहरावयह ट्रेन भूतेश्वर, मोरा, राधा कुंड, गोवर्धन, बेहज, डीग, बेढम, ब्रिजनगर, झारेड़ा, गोविंदगढ़, जाडोली का बास, रामगढ़, ऊंटवाड, गाजिका, अलवर, महुवा, मालाखेड़ा, ढिगावाडा, राजगढ़, सुरेर गोठ, बसवा, गुल्लाना, बांदीकुई, अरनिया, कोलवा ग्राम, भाकरी, दौसा, जटवाड़ा, बांसखो, झर, बस्सी, कानोता, खातीपुरा, गेटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 कोच होंगे.
रिजर्वेशन टिकट लेने की आवश्यकता नहीं हैग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को भी इस ट्रेन से फायदा होता है. वहीं यह ट्रेन अनारक्षित है. इसके लिए रिजर्वेशन टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है. दौसा रेलवे स्टेशन पर 688 दिन बाद जब मथुरा जयपुर पैसेंजर ट्रेन आई तो यहां के यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. लोगों ने दिल खोलकर रेलवे प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत किया.

आपके शहर से (मथुरा)

उत्तर प्रदेश

UP Election: नोएडा में एक घर से मिला करोड़ों का कैश, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

UP Chunav: ममता बनर्जी पहुंचीं लखनऊ, अखिलेश बोले-यूपी की धरती पर ‘दीदी’ का हार्दिक अभिनंदन, BJP ने कही ये बात

UP Crime: खैर की लकड़ी समेत दो तस्कर पकड़े, SSP बोले-यहां पुष्पा का नहीं कानून का राज चलता है

Etawah: इंस्टाग्राम पर कमेंट बर्दाश्त न कर सकी 17 साल की छात्रा, यमुना में कूद कर दी जान, जानें पूरा मामला

UP Chunav: पिता की विरासत बचाने के लिए बेटों ने शुरू की सियासत, जानें कौन-कौन है बाराबंकी के मैदान में

UP Chunav : मंच पर पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन ने सपा जिलाध्‍यक्ष को दिखाया तमाचा, अखिलेश यादव हंसते रहे

OMG: नाचते-गाते पहुंचे बाराती, शराबी दूल्हे से दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार, फिर क्या हुआ

UP Election: पहले दो चरणों का ये है चुनावी गणित, 113 सीटों पर 127 मुस्लिम प्रत्याशी, चौंकाने वाले हो सकते हैं परिणाम

UP Chunav : सीएम योगी के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भरा पर्चा, प्रस्तावकों की हो रही चर्चा, जानें क्‍यों?

यूपी चुनावः वोटिंग से पहले मिलने लगी अवैध शराब, शामली में बड़ी खेप बरामद; जंगल से चलता था धंधा

‘कलाम बनोगे तो सिर पर बिठाएंगे, कसाब बनोगे तो काट डालेंगे’- BJP सांसद के विवादित बोल

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dausa news, Indian Railway news, Local Trains, Rajasthan latest news



Source link