नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (North East Railway) ने वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Virangana Lakshmibai Intercity Express Train) को चिरगांव स्टेशन ( Chirgaon Railway Station) पर दिए अतिरिक्त ठहराव को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.
इस ट्रेन के ठहराव को आगे विस्तार मिलने से यात्रियों को इस स्टेशन पर उतरने और चढ़ने की सुविधा मिलती रहेगी. इस सुविधा को आगे भी जारी रखने की मांग लगातार की जा रही थी जिसको अब रेलवे ने स्वीकृति दे दी है.
Indian Railways: यूपी, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र की इन खास ट्रेनों में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, जानें सबकुछ
पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस का चिरगांव स्टेशन पर दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक बढ़ाया जा रहा है.
-11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ जं. इण्टरसिटी एक्सप्रेस चिरगांव स्टेशन पर अगली सूचना तक 06.42 बजे पहुंचकर 06.43 बजे छूटेगी.
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 11110 लखनऊ जं. -वीरांगना लक्ष्मीबाई इण्टरसिटी एक्सप्रेस का चिरगांव स्टेशन पर अगली सूचना तक 21.27 बजे पहुंचकर 21.28 बजे छूटेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railwayFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 15:03 IST
Source link