Indian men and women teams created history won kho kho world cup 2025 pm congratulation post | खो-खो वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास! पुरुष और महिला टीम बनीं चैंपियन, PM ने दी बधाई

admin

Indian men and women teams created history won kho kho world cup 2025 pm congratulation post | खो-खो वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास! पुरुष और महिला टीम बनीं चैंपियन, PM ने दी बधाई



Kho Kho World Cup 2025: भारत की पुरुष और महिला खो-खो टीमों इतिहास रचकर फैंस को दोहरी खुशी दी है. दरअसल, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में नेपाल को अपने-अपने खिताबी मैचों में हराकर भारत ने खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया. भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने खिताबी मुकाबले में नेपाल को 54-36 से हराया. वहीं, महिला टीम नेपाल को 78-40 के अंतर से पटखनी देकर चैंपियन बनी. यह जीत इसलिए खास है, क्योंकि खो-खो वर्ल्ड कप का पहला ही सीजन था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा समर्थित इस टूर्नामेंट में 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने हिस्सा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला टीम की इस जीत पर उन्हें बधाई दी.
रोमांचक रहा पुरुषों का फाइनल
पुरुषों के फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंड करने का फैसला किया. भारत ने पहले अटैक करने के अपने अवसर का पूरा फायदा उठाया और अपने विरोधियों को गेम में आगे बढ़ाया, जिससे टर्न 1 के अंत में उनके पास 26-0 की बढ़त हो गई. टर्न 2 में अटैक पर नेपाल भारतीय डिफेंडरों के कड़े प्रतिरोध के बावजूद अंतर को 26-18 तक कम करने में सफल रहा. 
मेजबानों ने टर्न 3 में बढ़त हासिल की और नेपाल के डिफेंडरों पर हावी होकर अपनी बढ़त को 54-18 तक पहुंचा दिया. नेपाल मैच के अंतिम टर्न में 36 अंकों की कमी के साथ आगे बढ़ा हालांकि, उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था क्योंकि भारत ने मैच जीत लिया और खो खो वर्ल्ड कप का पहला विजेता बनकर इतिहास रच दिया. खो खो टूर्नामेंट में भारत अपराजित रहा. नेपाल पर 42-37 की मामूली जीत सहित चार जीत के साथ ग्रुप ए स्टैंडिंग में टॉप पर रहने के बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया.
महिला टीम ने भी रौंदा
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक अपना दबदबा बनाये रखा. नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया. कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती टर्न में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन करने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली. नेपाल ने दूसरे टर्न में अटैक करते हुए 24 अंक बनाकर वापसी की, लेकिन इस दौरान बी चैत्रा ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दिलाया. हाफ टाइम के बाद भारत की बढ़त 35-24 की हो गयी. 
भारतीय टीम तीसरे टर्न में अटैक करते हुए मैच पर पूरी तरह से हावी हो गयी. टीम ने 73-24 की बढ़त के साथ जीत को लगभग पक्की कर ली. चैत्रा ने चौथे टर्न में भी ड्रीम रन से पांच अंक जुटा कर नेपाल के खिलाड़ियों को परेशान किया. नेपाल की टीम इस टर्न में 16 अंक ही जुटा सकी. भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया था.
PM ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम को पहला खो-खो वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है. PM ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारतीय महिला टीम को पहला खो-खो वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई. यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और ‘टीम वर्क’ का परिणाम है.’ उन्होंने कहा कि इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है और इससे देश भर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आशा है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी.’
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2025



Source link